सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

विजय शंकर पांडेय को सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजा गया। क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान मिला।

नई दिल्ली में 23 से 25 जून तक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों का सम्मेलन हुआ। इस दौरान देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय को देश भर में सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के पुरस्कार दिया गया।। यह सम्मान उन्हें 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस पर विदेश राज्य मंत्री श्री पाबित्रा मार्गेरिटा द्वारा प्रदान किया गया।

देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून के अधिकारी को यह सम्मान पहली बार मिला है। पांडेय को यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, सेवाओं में नवाचार और राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों तक पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया है।

उन्होंने ‘पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’ के माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में रह रहे नागरिकों के दरवाजे तक सेवाएं पहुंचाईं। उनके प्रयासों से लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना जारी करने वाले कार्यालयों की श्रेणी में देहरादून कार्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।