उत्तराखंड : भारी बारिश से उफान पर आये बरसाती रपटे में फंसी बस- सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल देखिए ।????????Video
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में जहां बीते कई घंटों से लगातार बारिश जारी है जिससे कई नदी नालों का जलस्तर रौद्र रूप धारण कर चुका है। प्रशासन लगातार लोगों से नदी – नालों से दूर रहने और एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है।
देहरादून में लगातार जारी भारी बारिश ने अब मुसीबतें बढ़ाना शुरू कर दी है जिससे कई रास्ते बंद हो रहे है तो मुख्य मार्गों पर पानी आने से भी रास्ता बंद हो रहा है लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है।सहसपुर के शिमला बाईपास पर रामगढ में सड़क पर तेजी से आया पानी राहगीरों की आवाजाही में एकाएक ब्रेक लग गए , पानी के तेज बहाव के चलते मार्ग के दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई वही इस दौरान एक बस पानी के तेज बहाव में फंसी नजर आई, बताया जा रहा है बस को बमुश्किल सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो बना लिया गया, जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
नोट – भारी बारिश के चलते सभी नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा हुआ है। इसलिए नदी नालों के करीब ना जाए, सफर के दौरान मार्गो पर पानी का अत्यधिक बहाव होने पर जल्दी बाजी करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं । सावधान रहें – सुरक्षित रहें
खबर अपडेट हो रही है
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa