Big Breaking टनकपुर- पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए तमाम राज्यों से पहुंची युवाओं की भारी भीड़,युवाओं कि भीड़ देख प्रशासन के छूटे पसीने,रात में किया 40 बसों का इंतजाम,खचाखच भरी बसें, कई पैदल ही निकले।

Big Breaking टनकपुर- पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए तमाम राज्यों से पहुंची युवाओं की भारी भीड़,युवाओं कि भीड़ देख प्रशासन के छूटे पसीने,रात में किया 40 बसों का इंतजाम,खचाखच भरी बसें, कई पैदल ही निकले।

टनकपुर ( चम्पावत ) पिथौरागढ़ जिले में चल रही टीए [टेरीटोरियल आर्मी] की भर्ती में शामिल होने आए उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों के युवाओं को रोडवेज की पर्याप्त बस ना मिलने और टैक्सियों में मनमाना किराया वसूले जाने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को भी भारी संख्या में हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने बस ना मिलने और टैक्सी में अधिक किराया वसूले जाने के विरोध में रोडवेज वर्कशॉप के आगे मोटर मार्ग में करीब आधा घंटा जाम लगाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान जाम को लेकर पुलिसकर्मियों और युवाओं के बीच जमकर नोक झोंक भी होते रही।सेना में भर्ती के लिए यूपी के युवाओं का जज्बा अव्यवस्थाओं पर भारी पड़ता नजर आया। पिथौरागढ़ एनएच, टैक्सी स्टैंड और पीलीभीत चुंगी पर भी दिनभर युवाओं का रेला बसों के आते ही इनमें सीट पाने के लिए आगे-पीछे दौड़ता रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25119

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में हिस्सा लेने के लिए यूपी के अधिकतर जिलों से चार हजार से अधिक युवाओं के ट्रेन, बस व अन्य वाहनों से पहुंचते ही चंपावत रोडवेज परिसर में अफरातफरी मच गई। बरेली, पीलीभीत, बदायूं आदि स्थानों से पिथौरागढ़ में सेना भर्ती में शामिल होने जा रहे राजवीर सिंह, सुख राम, किशोरी लाल, दलीप कुमार, राम चंदर, विपुल यादव, संदीप यादव आदि का कहना था कि पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती में शामिल होने के लिए वह घर से निकले थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25184

यह युवा उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से टीए की परीक्षा के लिए आए हुए थे। इस समय पिथौरागढ़ जाने के लिए बाहर से आए इन युवाओं को भारी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। सोमवार को जैसे-तैसे वह टनकपुर तक पहुंचे। टनकपुर से बमुश्किल लोहाघाट आने के लिए वाहन मिला। लोहाघाट से पिथौरागढ़ जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि आधे रास्ते में पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन मिलने की आस में वे पैदल निकल रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25196

पिथौरागढ़ एनएच, टैक्सी स्टैंड और पीलीभीत चुंगी पर भी दिनभर युवाओं का रेला बसों के आते ही इनमें सीट पाने के लिए आगे-पीछे दौड़ता रहा। रुक-रुककर पिथौरागढ़ और लोहाघाट आदि की बसों के आते ही ये युवा उन पर टूट पड़ते। सुबह के समय हाईवे पर बस न मिलने पर युवा सड़क पर बैठ गए। इससे वहां जाम लग गया। बमुश्किल पुलिस ने युवाओं को हटाया।

पिछले तीन दिनों से पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए अलग-अलग प्रदेशों के युवा उमड़ने पर रोडवेज प्रशासन को अतिरिक्त बसों का संचालन करना पड़ रहा था। यूपी के युवाओं के लिए 20 और 21 नवंबर को होने वाली भर्ती के नजदीक आते ही सोमवार सुबह से पैसेंजर ट्रेनें फुल आने लगी हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

इससे रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर खासी भीड़ से अफरातफरी मच गई। सूचना पर एसडीएम ने अधिक बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जगह-जगह युवाओं का तेवर उग्र होने पर उनको समझाते रहे। रोडवेज कार्यशाला में एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम को भी युवाओं को शांत करने आना पड़ा।रोडवेज प्रशासन और पुलिस के वाहन घूम-घूम कर युवाओं को रोडवेज की अतिरिक्त बसें एक-एक कर आने की सूचना देते रहे। युवाओं का हुजूम सड़कों पर इधर से उधर दौड़ता रहा। इससे रुक-रुक कर जाम लगता रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25177

एआरएम नरेंद्र ने बताया कि पिछले तीन दिनों से अतिरिक्त बसों का संचालन पिथौरागढ़ रूट पर किया जा रहा है। सोमवार को यूपी से युवाओं की भीड़ आने पर पिथौरागढ़ के लिए शेड्यूल की 25 बसों के अलावा 25 अतिरिक्त बसों को रवाना कर दिया है। जो बसें आ रही हैं, उनको पिथौरागढ़ के लिए भेजा जा रहा है। लोहाघाट, पिथौरागढ़ और टनकपुर डिपो की बसों को लगाया गया है। हर हालत में युवाओं को पिथौरागढ़ पहुंचाने के लिए बसों के आने के क्रम के साथ रवाना किया जा रहा है। उन्होंने माना कि युवाओं की अधिक तादाद होने से दिक्कत आ रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25286

इधर रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक आलोक कुमार बर्नवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह 9.30 बजे तक 17 बसों को टनकपुर से पिथौरागढ़ भेजा गया है।

लेकिन उम्मीद से काफी ज्यादा युवाओं की संख्या होने से दिक्कत आ रही है। फिर भी जितना संभव होगा, निगम बसें लगाने की कोशिश करेगा। वहीं टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि फौज की ओर से टीए की परीक्षा की जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब प्रशासन, रोडवेज और जीप-टैक्सी के जरिए अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ पहुंचाने के लिए कदम उठा रहा है। ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले से बसें मंगाई जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25324

एआरटीओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि जीप-टैक्सियों के संचालकों को टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए एक यात्री से निर्धारित 600 रुपये किराया लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभाग ओवर रेटिंग पर नजर भी बनाए हुए है। बताया जाता है कि रोडवेज ने 16 नवंबर को 10 और 17 नवंबर को 12 बसों को पिथौरागढ़ भेजा था। और आज अब तक 17 बसें भेज चुका है। पिथौरागढ़ में यह भर्ती रैली 27 नवंबर तक चलेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25365

सुबह 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा वाहनों संचालन
जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने कहा कि पिथौरागढ़ में हो रही टीए की भर्ती के लिए बाहर से आने वाले युवाओं के लिए वाहनों में विशेष सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि टनकपुर, लोहाघाट पिथौरागढ़ डिपो के अलावा रुद्रपुर और उधम सिंह नगर से भी रोडवेज की 10 बेस मंगा ली गई है और देहरादून से भी बस जल्दी ही पहुंच जाएंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25394

उन्होंने कहा कि प्राइवेट बसों के माध्यम से भी युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं के लिए सुबह 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग में वाहनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान इन वाहनों की जगह-जगह चेकिंग भी होगी की इन बसों में ओवरलोड ना हो।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25408

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।