यूट्यूबर सौरभ जोशी धमकी: आरोपी युवक गिरफ्तार,शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी थी दो करोड़ की फिरौती,पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

यूट्यूबर सौरभ जोशी धमकी: आरोपी युवक गिरफ्तार,शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी थी दो करोड़ की फिरौती,पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा।

यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली थी, जिसमें दो करोड़ की डिमांड की गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने 12 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया।

हल्द्वानी के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी से फिरौती मांगे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले में पुलिस ने अरुण कुमार(19) पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर पोस्ट ऑफिस डाबरी थाना फैजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25435

बताया कि आरोपी पंजाब के किसी होटल में कार्य करता था। होटल से निकाले जाने के बाद पैसे की तंगी और शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में आरोपी ने यह कदम उठाया। मामले की गंभीरता और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़े होने पर पुलिस टीम गठित की गई. सोमवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हल्द्वानी के रामपुर रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25408

ये है पूरा मामला
हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25365

पत्र में ये लिखा था।

“नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25286

यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे। और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला ले क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है karanbishnoi5672, जय महाकाल”

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25196

जल्दी पैसे कमाने के लिए अपनाया शॉर्टकट: एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण कुमार (पुत्र पूरन सिंह निवासी फतेहगंज बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश) है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पंजाब के मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन वहां से मालिक ने निकाल दिया. इसके बाद उसने पैसे कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी की धमकी दी. उसने बताया कि इन दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका फायदा उठाकर उसने सौरभ जोशी को धमकी दी. पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी में जाकर पहले सौरभ जोशी के घर की रेकी कर चुका है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25184

लॉरेंस गैंग से कोई संबंध नहीं: पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि शॉर्टकट तरीके में अधिक कमाई करने के चलते सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र भेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी. पूछताछ में आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है. साथ ही अभी तक आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी भी नहीं मिली है. घटना का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है जिसको देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम दिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25394

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।