✍️✍️…
देश-विदेश की खबरें
====================
*➡️सूडान: सूडान में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू; 278 लोगों को लेकर INS सुमेधा जेद्दा पहुंचा..*
*➡️ब्रिटेन: लंदन में बनाया जाएगा ब्रिटेन का पहला जगन्नाथ मंदिर, ओडिशा का कारोबारी करेगा 250 करोड़ रुपये दान, विश्वनाथ पटनायक फिनेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक हैं और इस परियोजना में प्रमुख दानकर्ता हैं।*
*➡️चीन: विदेश मंत्रालय ने कहा, ’29 अप्रैल से आने वाले यात्री न्यूक्लिक एसिड टेस्ट के अलावा बोर्डिंग से 48 घंटे पहले एंटीजन टेस्ट कराने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियां अब प्रस्थान से पहले टेस्ट के परिणामों की जांच नहीं करेंगी।*
*➡️अमेरिका: देश को पीछे ले जाना चाहते हैं रिपब्लिकन, ऐसा होने नहीं देंगे’, बाइडन और अपनी दावेदारी पर बोलीं हैरिस, हमें अपने लोकतंत्र के लिए लड़ने के लिए एक साथ आना चाहिए। देश की उपराष्ट्रपति बनने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी और पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला हैं।*
*➡️नई दिल्ली: भारत और दक्षिण कोरिया के तटरक्षक बलों की उच्चस्तरीय बैठक में समुद्री खोज एवं बचाव के क्षेत्र में सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में दोनों देश समुद्री प्रदूषण से निपटने की चुनौतियों के साथ समुद्री कानूनों का संचालन करने के लिए क्षमता निर्माण को बढ़ाने पर भी बात कर रहे हैं।*
*➡️नई दिल्ली: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) पर स्थानीय भाषा, स्थानीय उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे किसानों के साथ छोटे कारोबारियों को बड़े बाजार के साथ अच्छी कीमत भी मिलेगी।*
*➡️नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी रहने के बावजूद उच्चस्तर पर बातचीत का सिलसिला जारी है। अब दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की संभावित बैठक पर नजर है। यह बैठक भारत में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान होगी।*
*➡️नई दिल्ली: अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनं को प्रचलन से बाहर करने तथा उनके स्थान पर स्वच्छ ऊर्जा वाले नए वाहनों को अपनाने के लिए केंद्र सरकार की स्क्रैपिंग नीति कई अवरोधों में फंस गई है। इनमें सबसे प्रमुख है वाहन पंजीकृत स्क्रैपिंग सुविधा केंद्रों (आरवीएसएफ) की स्थापना की धीमी रफ्तार।*
*➡️सुप्रीम कोर्ट: विवाह-तलाक पर संसद को कानून बनाने का अधिकार, देखनी होगी कोर्ट के दखल की गुंजाइश..*
*➡️पंजाब: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस, 1947 में राजनीति में पदार्पण किया था। 1957 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था। 1969 में प्रकाश सिंह बादल दोबारा विधायक बने थे। वहीं प्रकाश सिंह बादल 1970–71, 1977–80, 1997–2002 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।*
*➡️चुनाव: चुनावों में धन बल को कम करने के लिए 500 रुपये के नोट को बंद करे सरकार, टीडीपी प्रमुख का बड़ा बयान..*
========================
उत्तराखण्ड की खबरें
========================
*➡️चार धाम यात्रा 2023: केदारनाथ के कपाट खुलने पर पार्श्व गायक रूप कुमार राठौड़, सोनाली राठौर और उनकी बेटी ने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम में गायक राठौड़ की बेटी रीमा ने शिव स्तुति का गायन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।*
*➡️चार धाम यात्रा 2023: धोती, कुर्ता, पहाड़ी टोपी और हाथों में तिरंगा लिए 4 वर्ष का आदित्य गौरीकुंड से 16 किमी पैदल चलकर पिता के साथ धाम पहुंचा। वहीं, कपाट खुलने पर बाबा के दर्शन के बाद यह बच्चा हाथों में तिरंगा लिए मंदिर परिसर व अन्य स्थानों पर सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा।*
*➡️ पिथौरागढ़: सिरसोलीपट्टी-बनकोट गांँव में 50 घरों में 0.1 मिमी से दो मिमी की दरारें पाई गईं हैं। यह बात भू वैज्ञानिकों के सर्वेक्षण में सामने आई है। दरारों का कारण खुटानी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन टनल में हो रहे विस्फोट को माना गया है।*
*➡️मौसम: बदला मौसम, चोटियों पर हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश, त्यूणी में घर पर गिरी बिजली उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंँचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, गर्जना के साथ बर्फबारी की संभावना है, जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।*
*➡️केदारनाथ: जयंती पर आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर नहीं चढ़ा एक भी फूल, धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद…*
*➡️नैनीताल हाईकोर्ट: अपने खिलाफ जारी सरकार के आरोपपत्र को चुनौती देने वाली राजीव भरतरी की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रमुख वन सचिव और अन्य को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।मामले की अगली सुनवाई 6 जून को होगी।*
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa