खटीमा महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया के दौरान 11 पदों के लिए 56 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री।
खटीमा। राजकीय महाविद्यालय खटीमा के छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया के दौरान 11 पदों के लिए 56 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात नवम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में कुल 11 पदों के लिए 56 नामांकन पत्र बिके। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. गुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार को 11 से 3 बजे तक चली नामांकन बिक्री की प्रक्रिया के दौरान 56 नामांकन पत्र बिके। डॉ. सिंह ने कहा कि छात्र संघ में 11 पदों के लिए नामांकन 3 नवम्बर शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेगें। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से नामांकन प्रक्रिया के दौरान शान्ति बनाये रखने छात्रसंघ संगठनों से लिंगदोह कमेटी के नियमों के पालन हेतु की अपील।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ. गुरेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में नामांकन प्रपत्रों की जांच 4 नवम्बर को 10 से 12 बजे तक की जायेगी। नाम वापसी प्रक्रिया उसी दिन 1 बजे से 3 बजे तक होगी। 6 नवम्बर को 11 बजे से आम सभा होगी। मतदान 7 नवम्बर को 10 बजे से 2 बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन 3 बजे के बाद शुरू होगी। चुनाव परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण मतगणना संपन्न होने के बाद देर शाम तक की जायेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उल्लेखनीय है की राजकीय महाविद्यालय खटीमा में कुल 6500 छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 07-11-2023 को प्रस्तावित छात्र संघ निर्वाचन मैं छात्र संघ के सभी आठ पदों के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन मैं प्रतिभाग किया जाना संभावित है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa