राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन एक समान पंद्रह हजार रूपये करने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
खटीमा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन एक समान पंद्रह हजार रूपये करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर भाटिया के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने पेंशन एक समान पंद्रह हजार रूपये करने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से पेशन वृद्धि की मांग करते आ रहे है। बावजूद उसके आंदोलनकारियों की मांगें पूरी नहीं हो पाई है। इससे पूर्व पेंशन में आंशिक वृद्धि की थी। वर्तमान समय में मंहगाई एवं राज्य आंदोलनकारियों की बेरोजगारी को देखते हुए वर्तमान पेंशन से आंदोलनकारियों का गुजर बसर नहीं हो पा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर तक मासिक पेंशन एक समान पंद्रह हजार रूपये करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में जानकी गोस्वामी, कौशल्या भंडारी, कमला मेलकानी, अनीता देवी, गंगोत्री देवी, बसंती देवी, कमला जोशी, शांति पंत, सुभाष कुशवाहा आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa