खटीमा – ग्रामसभा विरिया (कुंवर गडी) में मंडी समिति द्वारा 9 लाख 31हजार से निर्मित सीसी सड़क मार्ग का मंडी चेयरमैन खड़ायत ने किया लोकार्पण ,सीएम धामी के नेतृत्व में अनवरत विकास कराए जाने की कही बात।
मंडी समिति खटीमा की ओर से ग्राम ग्राम सभा विरिया (कुंवर गडी) में 931000की लागत से निर्मित सीसी मार्ग का हुआ लोकार्पण।
खटीमा मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने किया सीसी मार्ग का लोकार्पण।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार खटीमा क्षेत्र में विकास कार्य किए जाने की कही बात।
मंडी समिति की खटीमा की ओर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्य, खटीमा में विभिन्न क्षेत्रों में मंडी समिति द्वारा सड़कों का कराया जा रहा निर्माण:खड़ायत।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
खटीमा- खटीमा विकास खंड के ग्राम सभा विरिया (कुंवर गडी) में मंडी समिति खटीमा की ओर से 981000 की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया गया मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के अनुसार मंडी समिति खटीमा की ओर से क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे हैं अभी तक विभिन्न ग्राम सभाओं में सीसी और खड़ंजो का निर्माण कराई जा चुके हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वही मंडी समिति खटीमा की ओर से क्षेत्र के कई विद्यालयों में शीतल व शुद्ध जल हेतु वाटर चिलर प्रदान किए गए हैं वर्तमान समय में मंडी समिति खटीमा में धान बेचने आ रहे किसानों को मंडी समिति की ओर से पूर्ण सहयोग किया जा रहा है विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रस्तावों को परिषद भेजा जा चुका है।और यथाशीघ्र स्वीकृत मिलने की बाद इन सभी कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर मंडेला रोहित राणा संतोष राणा अनुसूचित मोर्चे की जिला उपाध्यक्ष गोविंद टम्टा मुकेश रोहिला आदि लोग रहे मौजूद।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa