48 घण्टे तक महिला को चौकी में बैठाना पड़ा महंगा आरोपी महिला के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने मांगी सीसीटीवी फुटेज।
काशीपुर (उधम सिंह नगर ) पर्स चोरी करने की आरोपी एक महिला की जमानत स्वीकार करते हुए प्रथम एडीजे ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी के सीसीटीवी फुटेज तलब की है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसे दो दिन तक चौकी में बैठाए रखा और वादी से पर्स लेकर उस पर झूठा मुकदमा थोप दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
दुर्गा कॉलोनी निवासी पार्वती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 28 अगस्त को वह नगर निगम के पास एक ज्वैलर्स की दुकान के सामने से जा रही थी। पीछे से कुछ महिलाओं ने उसका पर्स चुरा लिया। पर्स में सोने की दो झुमकी, एक पैंडल, एक कान का रिंग और चांदी की कुछ वस्तुएं थीं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस ने तीन सितंबर को मुरादाबाद रोड से काशीराम बुद्धा पार्क, मुरादाबाद निवासी पिंकी वर्मा और तरन्नुम को गिरफ्तार करने का दावा किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिलाओं के पास से चोरी के जेवरात और 4310 रुपये बरामद हुए थे। इस मामले में तीन दिन पहले तरन्नुम की जमानत हो चुकी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वहीं दूसरी आरोपी पिंकी के अधिवक्ता आनंद रस्तोगी एडवोकेट ने प्रथम एडीजे की कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कहा कि पुलिस उसके पति राहुल वर्मा को एक सितंबर को मुरादाबाद से पकड़कर लाई थी। बीती एक-दो सितंबर की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे वह अपने देवर सागर कुमार और चालक भूरे के साथ कार से बांसफोड़ान चौकी पहुंची। जहां पति की अवैध हिरासत को लेकर उसकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस पर पुलिस ने उस महिला को भी चौकी में बैठा लिया। दो दिन बाद पुलिस ने चोरी के केस में झूठा फंसाकर जेल भेज दिया। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर प्रथम एडीजे विनोद कुमार ने आरोपी महिला को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।
कोर्ट ने चौकी प्रभारी से रिपोर्ट के साथ सीसीटीवी फुटेज तलब की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa