कुण्डा पुलिस ने पशु आहार मिल गोदाम से जीप में लदी चंडीगढ़ मार्का 162 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार।
काशीपुर। आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने थाना कुण्डा क्षेत्र में स्थित एक पशु आहार मिल के गोदाम से एक जीप में लदी 162 पेटी चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मिल एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान की बताई जा रही है। पुलिस अब मिल मालिक को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
क्षेत्राधिकारी बाजपुर/काशीपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी व प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा दिनेश फ़र्त्याल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना कुण्डा व थाना जसपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल के अन्दर गोदाम में छापा मारकर मिल में मौजूद पिकअप वाहन संख्या UK18CA-689 में लदी खाकी गत्ते की पेटियों में से ROYAL STAG, PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी सीलबन्द अंग्रेजी शराब की कुल-54 पेटी( 2592 पव्वे) तथा
यह खबर भी पढ़िये।????????
मिल के गोदाम के अन्दर बने एक अन्य बन्द गोदाम के अन्दर सीमेन्ट की बनी रैक के उपर व फर्श से ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी सीलबन्द अंग्रेजी शराब की कुल-17 पेटी (204 बोतलें) एक जैसी इबारत ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी
लिखी कुल-480 बोतलें सीलबन्द अंग्रेजी शराब, तथा कुल-1488 पव्वे एक जैसी इबारत ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी सीलबन्द अंग्रेजी शराब की व कुल-960 पव्वे एक जैसी इबारत ROYAL STYLE WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी सीलबन्द अंग्रेजी शराब बरामद (कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब) की।
यह खबर भी पढ़िये।????????
मौके पर गिरफ्तार अभियुक्तगण मो0 याकूब पुत्र मंगला निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उम्र-50 वर्ष व विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष ने पूछताछ पर बताया कि वह दोनों एडवोकेट यशवन्त चौहान के इस मिल में काम करते हैं। बरामद समस्त अँग्रेजी शऱाब मिल मालिक एडवोकेट चौहान के इस मिल में काम करते हैं। बरामद समस्त अँग्रेजी शऱाब मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान की है तथा उन्ही के कहने पर आज गोदाम में रखे अंग्रेजी शऱाब में से कुछ शराब निकालकर पिकप में शराब की पेटियाँ लाद रहे थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????
बताया कि पिकप वाहन में लदी शराब को ले जाने के लिये मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त चौहान द्वारा बदल-बदल कर ड्राईवर को लाकर माल को लेकर चले जाता है। दोनों अभियुक्तगण ने बताया था कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शऱाब पकड़ी गयी थी वह भी इसी गोदाम से गयी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मिल मालिक /वांछित अभियुक्त एडवोकेट चौहान की गिरफ्तारी कर अग्रिम विवेचना की जायेगी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा।
यह खबर भी पढ़िये।????????
खटीमा मझराफार्म में बसे सौर घाटी पिथौरागढ के लोगों ने भव्यता से मनाया हिलजात्रा लोकपर्व।
पुलिस टीम में सीओ भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कुंडा दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द, होशियार सिंह, हे0का0 अमर सिंह, कानि0 नरेश चौहान, योगेश चौधरी, मनोज बोरा, चन्द्रशेखर भट्ट, नरेन्द्र सिंह, कुन्दन भौर्याल, राकेश काण्डपाल, पुलिस टीम कोतवाली जसपुर, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 उपेन्द्र यादव, कांस्टेबल राजकुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, जमशेद अली, कपिल ओली शामिल रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa