लायंस क्लब खटीमा सेवा ने डायनेस्टी गुरुकुल के एम ड़ी धीरेंद्र चंद्र भट्ट,समेत दस शिक्षाविदों को किया सम्मानित।
मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती है।
शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर लायंस क्लब खटीमा सेवा ने दस शिक्षाविदों को सम्मानित किया। निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खटीमा के तहसीलदार हिमांशु जोशी मौजूद रहे। चूंकि तहसीलदार जोशी प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व इंटर कॉलेज में गणित अध्यापक भी रहे हैं इस लिहाज से लायंस क्लब खटीमा सेवा उनको बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी द्वारा लायन धीरेंद्र चंद्र भट्ट, लायन राजू उमाकांत जोशी, लायन प्रेम सिंह बिष्ट, लायन कुलविंदर सिंह, लायन विजय शंकर यादव, लायन प्रेमा भट्ट, लायन नीता उपाध्याय , लायन इंदरनाथ ,सुखजीत कौर और प्रमोद नेगी सम्मानित हुए।
यह खबर भी पढ़िये।????????
तहसीलदार जोशी ने इस मौके पर अपने शिक्षण सेवा के समय के कुछ संस्मरणों को भी ताजा किया और अध्यापकों को नौनिहालों के इमोशन को टच करने की सीख दी। सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।यहां क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी, मनोज वाधवा, अनुराग बत्रा, सुरभि रोहिला, मेघना गुप्ता, सादगी भटनागर आदि रहे।
यह खबर भी पढ़िये।????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa