World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

अवैध शराब के खिलाफ खटीमा क्षेत्र में आबकारी ने चलाया अभियान,शराब बनाने की 15 भट्ठियों को किया नष्ट,400 लीटर तैयार कच्ची शराब की बरामद ।

अवैध शराब के खिलाफ खटीमा क्षेत्र में आबकारी ने चलाया अभियान,शराब बनाने की 15 भट्ठियों को किया नष्ट,400 लीटर तैयार कच्ची शराब की बरामद ।

 

जनपद उधम सिंह नगर के आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापामार कारवाई की। टीम ने शराब बनाने की 15 भट्ठियों को नष्ट किया और उपकरण कब्जे में लिए। उन्होंने मौके से 400 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की। जबकि बरामद लगभग 8000 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया।

यह खबर भी पढ़िये।????????

कुमौड़ में हिलजात्रा देखने उमड़ा जन सैलाब ,सोरघाटी पिथौरागढ़ के विरासत का प्रतीक हिलजात्रा पर्व पर फूल, अक्षत से शांत हुआ लखिया का रोष।

 

बताते चलें कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानो गांव कच्ची खमरिया, प्रतापपुर, जोगीठेर में छापा मारकर 15 भट्टियां नष्ट कर 400 लीटर शराब और लहन बरामद किया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
https://uttarakhandlive24.in/archives/9313
वहीं बाद में टीम ने जोगीठेर में कच्ची शराब बिक्री करने वालों के अड्डों पर भी दबिश देते हुए यहीं के निवासी लखविंदर सिंह और बलदेव सिंह को ट्यूब में रखी 100 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
https://uttarakhandlive24.in/archives/8954
बता दें कि आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छापामार कारवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर महेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक महेश राणा, महेश राणा, महेश पंत, जगदीश, विजेंद्र जीना, विकास रावत, पंकज जोशी, दीपक जोशी, अमित तोमर आदि शामिल रहे।
यह खबर भी पढ़िये।????????
https://uttarakhandlive24.in/archives/9781
uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना