विधानसभा के मानसून सत्र में पहाड़ से मैदान तक चलाए जा रहे अतिक्रमण को कांग्रेस बनायेगी अहम मुद्दा।
देहरादून विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस उत्तराखंड में चलाये जा रहें पहाड़ से मैदान तक अतिक्रमण अभियान को बड़ा मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय हुआ कि सदन के भीतर इस मुद्दे पर सरकार की घेरेबंदी की जाएगी।सत्ता पक्ष को सदन के भीतर और बाहर आपदा, अतिक्रमण, लोकायुक्त पर विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ सकता है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
देर शाम नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंट रोड स्थित आवास पर सोमवार कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, जनहित से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। कांग्रेस विधायक दल द्वारा सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह सरकार को घेरा जाएगा।
यह खबर भी पढ़िये।????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa