उत्तराखंड के बदमाशों ने जिओ के मैनेजर का किया किडनैप, अल्मोड़ा में छिपाया, दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर लिए 20 लाख रुपये की फिरौती, यूपी STF और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,गिरफ्तार तीनों बदमाश है उत्तराखंड।
उत्तराखंड के युवकों ने यूपी में मचाई सनसनी, हाथरस मुठभेड़ के बाद अल्मोड़ा के 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार
राजपुरा निवासी 28 साल का विशाल मजदूरी करता है, जबकि कनैली के रहने वाले 20 साल के सुजल के पास कोई काम नहीं है। दोनों ही एक-दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं।
यूपी के हाथरस से एक कंपनी के मैनेजर को अगवा करने के बाद मुरादाबाद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के तीन युवकों का नाम सामने आने से हड़कंप है। हर कोई हैरान है कि सामान्य मजदूरी करने वाला विशाल अपने साथी सुजल के साथ मिलकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। वहीं, हरियाणा में एक होटल में काम करने वाला करन इनके साथ कैसे मिल गया, पुलिस इसका पता लगा रही है।
राजपुरा निवासी 28 साल का विशाल मजदूरी करता है, जबकि कनैली के रहने वाले 20 साल के सुजल के पास कोई काम नहीं है। दोनों ही एक-दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों कुछ समय से काम के सिलसिले में अल्मोड़ा से बाहर महानगरों में रह रहे हैं। ऐसे में उनकी आपस में अच्छी दोस्ती हो गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अंदाज लगाया जा रहा है कि इस दौरान उनका संपर्क माल गांव निवासी 20 साल के करन बिष्ट के साथ हुआ होगा। करन हरियाणा के एक होटल में काम करता है। इनमें से दो युवक नशे के आदी भी बताए गए हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि नशे की लत पूरी करने और आर्थिक तंगी के चलते तीनों ने गैंग बना लिया और तीनों ने मिलकर सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए एक कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का अपरहण कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
शुक्रवार को मुरादाबाद में हुई पुलिस से हुई मुठभेड़ में विशाल घायल हो गया और सुजल एवं करन भी पकड़े गए। ऐसी सनसनीखेज घटना में नाम आने पर हर कोई हैरत में है कि आखिरकार मजदूरी करने वाले युवक ने ऐसी घटना को अंजाम दिया।
..तो अपहरण के बाद लौटे थे घर
यूपी एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि बीती एक जनवरी को हाथरस यूपी से एक कंपनी मैनेजर का अपहरण कर अपहरण के आरोपी उसे अल्मोड़ा लाए थे। शनिवार को तीनों फिरौती की रकम लेने के लिए मुरादाबाद पहुंचे थे। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया है कि दो दिन पहले ही विशाल अल्मोड़ा में था। एकाएक अपहरण में उसका नाम आने से हर कोई अचंभित है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं विशाल अपहरण की घटना को अंजाम देकर तो अल्मोड़ा वापस नहीं लौटा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
चार लोग अपहण किए, पांच मांग रहे थे फिरौती
मुठभेड़ के बाद एसटीएफ नोएडा और हाथरस एसओजी के हत्थे चढ़े स्कूटी सवार अपहरण के आरोपी अल्मोड़ा के कोतवाली क्षेत्र के कनेली निवासी सूरज कुमार और मालगांव निवासी करण बिष्ट ने पुलिस को अपहरण की पूरी कहानी बताई।
दोनों ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया कि बुलंदहशर के छतारी थाना क्षेत्र के सहार निवासी गोलू ठाकुर उर्फ यश, पुत्र हरिगोपाल, प्रशांत पुत्र महेश व गौरव पूत्र भूरा सिंह और हाथरस के हरीसा निवासी गोलू उर्फ अंशुल पुत्र नेक सिंह मैनेजर अभिनव भारद्वाज का अपहरण किया था। चारों अपहरण के बाद स्विफ्ट कार से ही उसे अल्मोड़ा पहुंचा दिए थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इसेक बाद अल्मोड़ा के धारानौला थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी विशाल कुमार उर्फ लाटा पुत्र मोहनलाल, रुद्रपुर के कस्बा दिनेशपुर निवासी विरेंद्र पुत्र सतीश, एनटीए अल्मोड़ा निवासी विक्की के साथ ही सूरज कुमार और करण बिष्ट को फिरौती वसूलने की जिम्मेदारी मिली थी। इस तरह अब तक इस अपहरण कुल नौ आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो मुठभेड़ में घायल हुए हैं और दो को एसटीएफ ने स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मैनेजर अपहरण में मुठभेड़ के बाद अल्मोड़ा के तीन युवक गिरफ्तार
एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जियो फाइबर के अपह्रत मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया। फिरौती की रकम लेने मुरादाबाद आए अपहर्ताओं की संयुक्त टीम से दो बार मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
दबोचे गए चार अपहर्ताओं से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, पचास हजार रुपये की नकदी, तमंचा और खोखे, कई मोबाइल फोन और अन्य सामान के साथ ही अपहरण में प्रयुक्त की गई एक स्कूटी भी बरामद की है। दोनों मुठभेड़ों की अलग-अलग एफआईआर सिविल लाइन और पाकबड़ा थानों में दर्ज कराई गई है।
हाथरस से अपहरण के बाद बदमाश अभिनव को अल्मोड़ा ले गए थे। उन्होंने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का सदस्य बताकर 20 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। हालांकि बाद में डील तीन लाख में तय हो गई। मुरादाबाद में फिरौती की रकम लेकर अभिनव को रिहा किया जाना था लेकिन एसटीएफ और हाथरस पुलिस की घेराबंदी के आगे उनकी योजना फेल हो गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
गिरफ्तार आरोपी
-किरण बिष्ट पुत्र राजेंद्र बिष्ट उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मालगांव धारानोला, अल्मोड़ा
-सुजल कुमार पुत्र सुदेश लाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी कनेली धारानोला थाना अल्मोड़ा
ये आरोपी हुए घायल
-विशाल कुमार उर्फ लाटा पुत्र मोहनलाल (28) निवासी मोहल्ला राजपुरा, थाना धारानौला, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड।
-गोलू ठाकुर उर्फ यश निवासी सहार थाना छतारी, जिला बुलंदशहर।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa