World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड- सवारियों से भरा यूटिलिटी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा,  वन दारोगा समेत दो की हुई मौत ,तीन लोग घायल।

उत्तराखंड- सवारियों से भरा यूटिलिटी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा,  वन दारोगा समेत दो की हुई मौत ,तीन लोग घायल।

 

उत्तराखंड में जखोल-फिताड़ी मोटरमार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए।

जखोल-फिताड़ी मोटरमार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी कंट्रोल रूम के विकास खंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन UK14CA 0592 जखोल से सामान और सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था. जो कि दोपहर 2:15 बजे धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

रिटायरमेंट ऐसा सबको रुला गए उत्तराखंड के ये डॉक्टर, दिल्ली AIIMS हुआ भावुक, पद्मश्री से हो चुके हैं सम्मानित,सीएम धामी ने फोन कर डॉ तितियाल को दी शुभकामनाएं।👉👇📹📹देखिए वीडियो

उत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र को 3:05 बजे हादसे की सूचना मिली. सूचना पर तहसीलदार, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। बताया गया कि वाहन में 6 लोग सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति मोरी निवासी 46 वर्षीय वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सवारियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था, जिसमें चढ़ाई पर अचानक तकनीकी खराब आई और वाहन लुढ़ककर खाई में जा गिरा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चुनावी रंजिश को लेकर दो सभासद प्रत्याशी भिड़े,दोनों पक्षों में खूब चलीं लाठियां जमकर हुआ पथराव, भारी पुलिस बल तैनात”👉👇📹📹-देखिये वीडियो

 

वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां उपचार के दौरान कफनोल निवासी 21 वर्षीय वन दारोगा महादेव सिंह की मौत हो गई. जबकि रेक्चा निवासी 48 वर्षीय सुरत सिंह, जखोल निवासी 28 वर्षीय चालक देवी लाल, जखोल निवासी 37 वर्षीय राजू और जखोल निवासी 35 वर्षीय विजय लाल घायल हैं. वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी मोरी लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चम्पावत के बनबसा क्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट कर युवती ने ठगे रुपए, मेडिकल के बहाने बनाया अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना