निकाय चुनाव-राष्ट्रीय दलों का खेल बिगाड़ेंगे बागी प्रत्याशी ? कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क।
कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी हैं राशिद, दो राष्ट्रीय दलों से राशिद का होगा मुकाबला।
राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों का जनता में कोई जनाधार नहीं है- राशिद।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) खटीमा नगर पालिका में कांग्रेस के बागी अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं व ढ़ोल नगाड़ों के साथ टनकपुर रोड स्थित कृष्णा टाकीज के सामने चुनाव कार्यालय का फीता काट कर उद्दघाटन किया। वहीं कार्यालय के शुभारंभ होते ही अध्यक्ष प्रत्याशी राशिद के चुनाव प्रचार की गति तेज हो गई है। कार्यालय उद्घाटन के बाद राशिद के साथ सैकड़ों उत्साहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने नगर में भ्रमण कर व्यापारियों और नगर की जनता से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राशिद ने बताया कि खटीमा की जनता का मेरे ऊपर विश्वास, आशीर्वाद और प्यार है इसलिए मैं अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में आया हूं। उन्होंने कहा कि पूर्व में सभासद पद पर रहते हुए मैं जनता की काफी सेवा की है, हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान किया है। वहीं उन्होंने कहा कि तहसील स्तर से भी कार्य करते हुए मैंने खटीमा की जनता का काफी सहयोग और समस्याओं का निदान किया है इसलिए निश्चित रूप से मुझे जनता का आशीर्वाद और प्यार मिलेगा। प्रत्याशी राशिद ने कहा कि राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों का जनता में कोई जनाधार नहीं है और ना ही उन्होंने जनता का कोई काम किया है। वहीं मै पिछले 20 साल से जनता के बीच में रहकर जनता के लिए काम कर रहा हूं, जनता की सेवा कर रहा हूं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष पति मेहंदी हसन, पूर्व प्रधान बाबूद्दिन, पप्पू अली, अकरम, आरिफ अंसारी, आबिद अंसारी, शाहीन, मुस्तफा अली, असलम अंसारी, नासिर सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, शरीफ अहमद तथा सैयद अली सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa