नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न, प्रचार ने पकड़ा जोर,,चुनाव चिह्न मिलते ही उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी ताकत।
नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिल गए हैं। भाजपा के रमेश चंद्र जोशी को कमल का फूल, कांग्रेस के बॉबी राठौर को पंजा, और अन्य निर्दलीय एवं पार्टी प्रत्याशियों को विभिन्न चिन्ह।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को होना है। चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई। उम्मीदवारों ने चुनाव चिह्न मिलते ही चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। तमाम प्रत्याशियों ने रात में ही प्रिंटिंग प्रेस से अपने अपने चुनाव चिह्न के साथ प्रचार सामग्री तैयार करा ली, और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में प्रचार शुरू कर दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न मिल गए हैं। इसके बाद प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को नाम वापसी के बाद शुक्रवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिल गए। इसमें भाजपा से रमेश चंद्र जोशी को कमल का फूल, कांग्रेस के बॉबी राठौर को पंजा, निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को अलमारी, आम आदमी पार्टी को झाडू, आरिफ अंसारी को पतंग, जितेंद्र पाल सिंह को केतली, दीपक भट्ट को बस, रुम्माना नकवी को छत का पंखा चुनाव चिह्न मिला है। चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम में भी अपने चुनाव चिह्न के साथ पोस्टर डाल प्रचार तेज कर दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa