बागेश्वर विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव में सभी मतदान 172 केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान, 5 प्रत्याशी का भाग्य होगा मतपेटियों में कैद
बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में शुरू हुआ मतदान
बागेश्वर विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। रातभर हुई बारिश के चलते अभी कम संख्या में लोग पोलिंग बूथ पहुंचे हैं। मौसम खुलने के साथ ही धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर भीड़ जुटने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
बागेश्वर विधानसभा सीट में 1,18,225 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60,045 पुरुष और 58,180 महिला मतदाता शामिल हैं।मैदान में पांच प्रत्याशी, 172 केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान, 1,18225 मतदाता डालेंगे वोट,
यह खबर भी पढ़िये।????????
*बागेश्वर उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी–*
1 पार्वती दास– भाजपा
2 बसंत कुमार– कांग्रेस
3 भगवती प्रसाद– समाजवादी पार्टी
4 अर्जुन कुमार देव– उत्तराखंड क्रांति दल
5 भगवत कोहली– उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
उपचुनाव में ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में आज इनका भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा।आठ सितंबर को आएंगे चुनाव के परिणाम
यह खबर भी पढ़िये।????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa