चम्पावत के बनबसा क्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट कर युवती ने ठगे रुपए, मेडिकल के बहाने बनाया अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस।
बनबसा में डिजिटल अरेस्ट कर युवती से ठगे 28 हजार रुपये- पुलिस अधिकारी बताकर युवती का अश्लील वीडियो बनाया बनबसा में डिजिटल अरेस्ट कर युवती से ठगे 28 हजार रुपये
बनबसा (चम्पावत ) बनबसा में डिजिटल अरेस्ट कर युवती से 28 हजार रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बताकर युवती का अश्लील वीडियो बनाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बनबसा निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 28 दिसंबर की सुबह उनकी मां के नंबर पर अंजान नंबर कॉल आई। आरोपियों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा डाले। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
वर्तमान में साइबर अपराध के मामलों में डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को चूना लगाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस के तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद भी लोग इन शातिर साइबर ठगों के झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। ताजा मामला चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित युवती ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। मामला सामने आने के बाद बनबसा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
पूरे मामले में बनबसा निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया है कि 28 दिसंबर को उसकी मां के नंबर में एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल बिष्ट बताया. साथ ही उनके द्वारा आधार कार्ड का दुरुपयोग कर मुंबई चाइना में सामान के अवैध आयात निर्यात की बात कही. साथ ही व्यक्ति ने विनोय कुमार नामक युवक से उसकी बात कराई. विनोय ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर युवती को वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। साथ ही उसको झांसे में लेकर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
इस दौरान वीडियो कॉल में मेडिकल के बहाने युवती का अश्लील वीडियो भी आरोपियों द्वारा बनाया गया, जिसके बाद उसे आरोपियों द्वारा परेशान किया गया. पीड़ित युवती द्वारा इस मामले में परेशान होकर बनबसा थाना पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी गई।
बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने राहुल बिष्ट और विनोय कुमार नामक दोनों आरोपियां खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 218 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एसओ बनबसा ने लगातार बढ़ती साइबर ठगी से आमजन को सतर्क रहने की अपील की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa