Uttarakhand live 24 की ????खबर का हुआ ???? असर सीमांत खटीमा में ड्रग विभाग ने की छापेमारी,2 मेडिकल स्टोरों को किया सीज
बताते चले कि Uttarakhand live 24 द्वारा 1अगस्त को ????????????????
खटीमा सीमांत में नशेड़ियों को खुलेआम हो रही प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री, ड्रग्स विभाग है मौन, तो आख़िर जिम्मेदार कौन ? -शीर्षक पर खबर प्रशारित किया था।
यह खबर भी पढ़िये????????
जिसके बाद ड्रग विभाग हरकत में आया है।जिसके फलस्वरूप आज सीमांत खटीमा में ड्रग विभाग की कार्यवाही देखने को मिली वही आज विभाग कुम्भकरणी निद्रा से जागा है।वरिष्ठ औषधीय निरीक्षक द्वारा खटीमा के कुमराह , टेड़ाघाट, मेलाघाट रोड , मेंन चौराहा , सरकारी अस्पताल, झनकट, समेत 10 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जिसमे से 2 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति कर मौके पर ही मेडिकल को बन्द कराया टेडा घाट में रंजीत मेडिकल स्टोर तथा मेलाघाट रोड पर भट्ट एंड संस के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की हैं।
वहीं छापेमारी के दौरान झनकट में प्रिंस मेडिकल स्टोर का स्वामी दुकान छोड़कर भाग गया जिसके भागने पर पृथक से कार्यवाही की जायेगी।
वहीं वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोरों के स्वामी को प्रतिष्ठान को फार्मासिस्ट की रेख देख में औषधियों का विक्रय करने की चेतावनी भी दी गयी है साथ ही गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूने भी एकत्र किये गये हैं।अभियान आगे भी जारी रहेगा।
वही ड्रग विभाग की इस कार्यवाही के बीच जैसे ही इसकी जानकारी ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को मिली तो एसोसिएशन द्वारा मेडिकल स्टोर स्वामियों को व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से मैसेज Dear all’s, Be alert D.I. available in khatima. अलर्ट करते हुई भी नजर आये।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa