लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार: शादी के झांसे में फंसाकर करती थी लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक दर्ज हैं मुकदमे।
ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का हुआ बड़ा खुलासा: अलग–अलग तरीके अपनाकर बड़े स्तर पर ठगने वाली शातिर अभियुक्ता गिरफ्तार।
उत्तराखंड में सामने आई ऐसी खौफनाक वारदात, जिसके बाद प्यार में पड़ने से पहले हजार बार सोचेंगे
रुद्रपुर में एक युवती ने अधिवक्ता बनकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया फिर मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद 30 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। उसने ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये भी वसूले थे। आरोप लगाया कि अब तक वह उससे पांच लाख रुपये ले चुकी है।
रुद्रपुर ( ऊधम सिंह नगर) युवकों को शादी और प्यार का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने वाली एक महिला को रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुद को हाईकोर्ट की वकील और रजनीगंधा ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बताने वाली इस महिला के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार महिला की पहचान हीना रावत उर्फ अंकिता शर्मा उर्फ निकिता, पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमासा कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर के रूप में हुई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस ने उसे शुक्रवार देर रात उदय होटल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 हजार रुपये नकद और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 6 जून को दीपक कक्कड़, निवासी भूरारानी रोड, रुद्रपुर ने कोतवाली में शिकायत दी थी कि एक महिला ने खुद को एडवोकेट बताते हुए पहले व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की, फिर प्रेम जाल में फंसा कर शादी का नाटक रचा। इसके बाद दीपक के घर पर ही रहने लगी और उस पर 30 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगी। पैसे नहीं देने पर वह आत्महत्या करने या दीपक की हत्या कर परिवार को फंसाने की धमकी देने लगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मामले का खुलासा
➡️ कोतवाली रुद्रपुर को 6 जून 2025 को श्री दीपक कक्कड़ पुत्र स्व. ओम प्रकाश कक्कड़ निवासी बसुंधरा फेस 1, भूरारानी रोड, रुद्रपुर से एक लिखित शिकायत मिली थी। दीपक कक्कड़ ने बताया कि एक महिला, जिसने अपना नाम अंकिता शर्मा बताया और खुद को हाईकोर्ट का एडवोकेट बताया, ने व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और धोखाधड़ी से उससे पांच लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद, महिला ने विवाह का नाटक कर दीपक के घर पर रहना शुरू कर दिया। घर में रहने के दौरान, अंकिता शर्मा उर्फ हीना रावत ने दीपक कक्कड़ को तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उससे 30 लाख रुपये की मांग करने लगी। पैसे न देने पर वह दीपक का मर्डर करने या स्वयं आत्महत्या कर उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
शातिर अभियुक्ता की पहचान
➡️ दीपक को महिला पर शक होने पर जब उसने उसके बारे में जानकारी की, तो उसे पता चला कि उक्त महिला का सही नाम हीना रावत पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमासा कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर है। वह पहले से शादीशुदा है।और लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार आदि का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम करती है।
➡️वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा एफआईआर संख्या 265/2025 धारा 308(4)/308(6), 318(4) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अभियुक्ता की गिरफ्तारी और बरामदगी
➡️ इस गंभीर अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने अभियोग के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। घटना के अनावरण में लगी टीम ने अभियुक्ता हीना रावत पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमासा कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर को 6/7 जून 2025 की देर रात्रि में उदय होटल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्ता के पास से वादी मुकदमा से फिरौती के 50 हजार रुपये की नकदी और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
➡️ पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। वह इन मुकदमों से बचने के लिए विदेश भागना चाहती थी। अभियुक्त को विदेश भागने के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत थी, इसीलिए उसने दीपक को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाया व तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पैसे न मिलने पर वह दीपक का मर्डर करने तथा स्वयं आत्महत्या कर उसे व उसके परिवार को फंसाने की धमकी देती थी। आज वह दीपक पर दबाव डालकर फिरौती की 50 हजार रुपये की रकम ले ही रही थी कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
हीना रावत उर्फ निकिता उर्फ अंकिता: ब्लैकमेलिंग और ठगी के विभिन्न तरीके
➡️ हीना रावत अपने शिकार को फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाती थी, जैसा कि उसके आपराधिक इतिहास और पुलिस पूछताछ से पता चला है:
➡️ बिजनेसमैन बनकर ठगी:
हीना रावत कभी खुद को एक सफल बिजनेसमैन बताती थी। वह नए व्यवसायों में निवेश का झांसा देकर या साझेदारी की पेशकश करके लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। वह आकर्षक व्यापारिक सौदों का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी, जिसके बाद वह गायब हो जाती थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
रजनीगंधा ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनकर ठगी:
➡️ यह अभियुक्ता कभी खुद को प्रसिद्ध “रजनीगंधा” ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रस्तुत करती थी। वह ग्लैमर और ऊंचे संपर्कों का ढोंग करके लोगों को प्रभावित करती थी। इस पहचान का उपयोग करके वह उनसे विज्ञापन या इवेंट के नाम पर पैसे वसूलती थी, जिसके बाद वह संपर्क तोड़ देती थी।
➡️ कॉन्ट्रैक्टर बनकर लूट:
हीना रावत ठेकेदार बनकर भी लोगों को लूटती थी। वह सरकारी या निजी परियोजनाओं के लिए बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का वादा करती थी। प्रोजेक्ट शुरू करने या टेंडर दिलाने के नाम पर वह सिक्योरिटी डिपॉजिट या अग्रिम भुगतान के रूप में मोटी रकम वसूल लेती थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
हाईकोर्ट के काम और बड़े अपराधियों से साठगांठ:
➡️ यह महिला खुद को हाईकोर्ट का एडवोकेट बताकर लोगों को ठगती थी। वह नामी वकीलों के नाम का इस्तेमाल करके कोर्ट के कामों को निपटाने का झांसा देती थी। इसके अलावा, वह बड़े-बड़े अपराधियों से साठगांठ करके उन्हें कानूनी पचड़ों से निकालने के नाम पर पैसे ऐंठती थी। वह आपराधिक मामलों में रियायत दिलाने या जमानत दिलवाने का झूठा आश्वासन देकर भारी भरकम शुल्क वसूलती थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मैट्रिमोनियल साइटों के माध्यम से अविवाहित बनकर ब्लैकमेलिंग:
➡️ हीना रावत मैट्रिमोनियल साइटों पर खुद को अविवाहित और योग्य दुल्हन के रूप में पेश करती थी। वह लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करती थी और फिर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर मोटी रकम ऐंठती थी। उसके कई पूर्व के मामले इसी modus operandi से जुड़े हैं।
अलग-अलग मोबाइल फोन्स तथा सिम कार्डों का इस्तेमाल:
➡️ अपनी पहचान छिपाने और पुलिस से बचने के लिए हीना रावत लगातार अलग-अलग मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल करती थी। यह उसके खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में जांच को और अधिक जटिल बनाता था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
लोक-लिहाज के कारण कई पीड़ितों की चुप्पी:
➡️ पुलिस का मानना है कि हीना रावत के आकर्षक व्यक्तित्व और प्रभावशाली दिखावे के कारण बहुत से लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से कतराते थे। सामाजिक प्रतिष्ठा और बदनामी के डर से कई पीड़ित अपनी ठगी या ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बावजूद चुप्पी साधे रहते थे, जिससे उसे और अधिक लोगों को ठगने का मौका मिलता था।
गिरफ्तार अभियुक्ता
➡️ हीना रावत उर्फ निकिता उर्फ अंकिता पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमास चौकी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर, उम्र 29 वर्ष।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास (एक नजर में)
➡️ हीना रावत का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं:
1- FIR N. 42/2018 धारा 380 भादवि थाना मुखानी जनपद नैनीताल
2- FIR N. 59/2020 धारा 386/388/389 भादवि कोतवाली मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
3- FIR N. 302/2021 धारा 384/504/506/34 भादवि थाना काशीपुर उ0सि0 नगर
4- FIR N. 455/2021 धारा 323/406/420/506/120बी भादवि थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सिं0नगर
5- FIR N. 112/2022 धारा 384/506 भादवि थाना डिडोली जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश
6- FIR N. 734/2022 धारा 420 भादवि थाना काशीपुर उ0सिं0नगर
7- FIR N. 618/2024 धारा 384/386/420/504 भादवि थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर
8- FIR N. 226/2025 धारा 420/506 भादवि थाना रुद्रपुर जनपद उ0सिं0नगर
9- FIR N. 227/2025 धारा 386/420/504 भादवि थाना रुद्रपुर जनपद उ0सिं0नगर।
➡️ कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है और प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे शातिर ठगों से सतर्क रहें और किसी भी तरह की धोखाधड़ी या ब्लैकमेलिंग की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐