खटीमा- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और उधम सिंह नगर पुलिस ने 35 लाख की हेरोइन के साथ गुरुखेड़ा झनकट निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया।

खटीमा- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और उधम सिंह नगर पुलिस ने 35 लाख की हेरोइन के साथ गुरुखेड़ा झनकट निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया।


खटीमा ( उत्तराखंड ) एसटीएफ उत्तराखंड की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और उधम सिंह नगर की खटीमा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 35 लाख की हेरोइन के साथ एक ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उधम सिंह नगर के नानकमत्ता से हेरोइन की खेप लाकर चंपावत जिले के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। पहेनिया चौराहे के पास से एक हीरोइन तस्कर ग्राम गुरुखेड़ा झनकट, थाना खटीमा निवासी सोनू राणा उम्र 24 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश को मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।तस्कर को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कारनामा, एक महीने में 46 लाख 60 हजार का बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश ,मामला सुर्खियों में आने पर ऊर्जा निगम ने दी सफाई।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने 35 लाख की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर से 118 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, 11 अप्रैल की देर शाम सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई होने जा रही है। जिस पर उत्तराखंड की स्पेशल टास्फ फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहनिया चौराहे के पास से एक हेरोइन तस्कर को बाइक के साथ पकड़ा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

तीन राज्यों के बॉर्डर पार करके कंटेनर पहुचा उत्‍तराखंड, खुफ‍िया केबिन में पकड़ी सबसे बड़ी ड्रग तस्‍करी,एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू राणा निवासी गुरुखेड़ा, झनकट थाना खटीमा बताया। आरोपी ने पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह हीरोइन नानकमत्ता से लेकर आया था जिसको बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचे ले जा रहा था। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की भी जानकारी प्राप्त हुई है। जिन पर पुलिस द्वारा अलग से कार्यवाही की जाएगी।आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा – जिस नाले में 15 दिन पहले पिता की डूबने से हुई थी मौत, बेटा भी वहीं डूबा; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

वहीं पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ऑफिस नंबर 0135-2656202, 9412029536 जारी करते हुए जनता से नशे से दूर रहने की अपील की गई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

देवप्रयाग के पास बागवान में अलकनंदा में गिरी थार एसयूवी, महिला का रेस्क्यू, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की तलाश जारी, धारी देवी दर्शन को जा रहे थे एक परिवार के लोग।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम में
एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई बिपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगबीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी तथा थाना खटीमा से एसआई विजय बोरा व देवेंद्र सिंह सिरोला शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड – विधायक का जनता की समस्याओं को इग्नोर करने का अनौखा तरीका, जनता मांगती रही पानी, विधायक जी बोलते रहे ‘भारत माता की जय-वंदे मातरम’,पढ़िये पूरी कहानी -।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।

उत्तराखंड की सबसे लंबी चार किमी निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में  ब्रेकथ्रू हुआ आज, यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आरपार,नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सीएम।