उत्तराखंड – विधायक का जनता की समस्याओं को इग्नोर करने का अनौखा तरीका, जनता मांगती रही पानी, विधायक जी बोलते रहे ‘भारत माता की जय-वंदे मातरम’,पढ़िये पूरी कहानी -।

उत्तराखंड – विधायक का जनता की समस्याओं को इग्नोर करने का अनौखा तरीका, जनता मांगती रही पानी, विधायक जी बोलते रहे ‘भारत माता की जय-वंदे मातरम’, पढ़िये पूरी कहानी -।

 

टिहरी:( उत्तराखंड ) कहते हैं लोकतंत्र में जनता जब सवाल करती है तो फिर क्या मंत्री और क्या मुख्यमंत्री हर किसी को जवाब देना पड़ता ही है। उत्तराखंड के सबसे युवा विधायकों में से एक देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी भी जनता के कुछ ऐसे ही तीखे सवालों से घिरते दिखाई दिए। हालांकि, इस मामले पर विधायक विनोद कंडारी ने जवाब भी दिया है।

बताते चलें कि, तीन दिन पहले टिहरी जिले की देवप्रयाग विधानसभा के चौरास क्षेत्र में कुछ योजनाओं के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। यहां बीजेपी विधायक विनोद कंडारी भी पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में आसपास की सैंकड़ों महिलाएं भी पहुंची थीं। जैसे ही विधायक ने संबोधन के लिए माइक संभाला वैसे ही कुछ महिलाएं विधायक से अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर सवाल पूछने लगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कारनामा, एक महीने में 46 लाख 60 हजार का बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश ,मामला सुर्खियों में आने पर ऊर्जा निगम ने दी सफाई।

एक के बाद एक महिलाओं की आवाज जैसे ही मंच तक पहुंची तो विधायक कंडारी मंच से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाने लगे। हालांकि, इस दौरान महिलाओं ने भी जोर लगाकर ‘हमको पानी दो-पानी दो’ के नारे को बुलंद किया. इसके बाद नारे लगाते हुए कुछ महिलाएं विधायक की ओर मंच पर जाने लगीं. विरोध बढ़ता देख विधायक विनोद कंडारी मंच से उतरे और महिलाओं को समझाने लगे। महिलाओं ने विधायक को घेर लिया और उनसे पानी की समस्या को लेकर सवाल करने लगीं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उपनल कर्मचारी महासंघ ने नियमितीकरण के लिए मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार, जनता के समक्ष किए गए अपने कठिन से कठिन संकल्प को राज्य सरकार ने किया पूरा-सीएम।

वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. महिलाओं ने विधायक को बताया कि वो किन दिक्कतों से गुजर रही हैं. यही नहीं, उनको किस तरह बारिश के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उन्होंने कैमरे पर बताया कि वो बारिश का पानी भरकर काम चला रही हैं. महिलाओं ने विधायक को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि ‘आप हमारे भाई जैसे हैं’. इस दौरान कंडारी महिलाओं को शांत करने की कोशिश करते रहे और भरोसा दिलाते रहे कि वो समस्या का समाधान कर देंगे. हालांकि, महिलाएं नहीं मानी और कहती दिखीं कि ‘तुम हमारी समस्या नहीं समझ सकते’. विधायक का समर्थन कर रहे लोगों पर भी स्थानीय महिलाओं का गुस्सा निकला।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

तीन राज्यों के बॉर्डर पार करके कंटेनर पहुचा उत्‍तराखंड, खुफ‍िया केबिन में पकड़ी सबसे बड़ी ड्रग तस्‍करी,एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

क्या बोले विधायक विनोद कंडारी: वहीं, इस पूरा घटना को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि वो अपनी क्षेत्र के लिए लगभग 36 करोड़ की परियोजनाएं लेकर आए हैं। और इस परियोजनाओं के कार्यक्रम के दौरान ही यह महिलाएं उनके पास आई थीं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित और प्रसारित किया है।, जबकि महिलाओं की सभी बातों को न केवल सुना गया बल्कि तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को भी कहा गया है। गर्मी के मौसम में पानी की थोड़ी कमी रहती है। लेकिन महिलाओं की इस समस्या का समाधान हो गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा – जिस नाले में 15 दिन पहले पिता की डूबने से हुई थी मौत, बेटा भी वहीं डूबा; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी