कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग,उठा धुएं का गुबार, धुएं के गुबार से सांस लेना हुआ मुश्किल, मजदूरों ने भागकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू –
हरिद्वार जिले में आग की बड़ी घटना सामने आई. धुएं के गुबार से लोगों का सांस लेना भी हो गया था मुश्किल।
हरिद्वार:( उत्तराखंड ) हरिद्वार जिले में शनिवार 12 अप्रैल को आग लगने की एक और घटना सामने आई है. बताया जा रहा है। कि सलेमपुर गांव में अचानक से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक धुएं का गुबार फैल गया था। आसपास के लोगों को तो सांस लेने तक भी परेशानी हो रही थी।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड से सीएफओ बीरबल सिंह का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अवैध रूप से संचालित कबाड़ के गोदामों की भी जांच कराई जाएगी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह का मुताबिक प्रथम दृष्यता आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। बाकी जांच के बाद ही सब कुछ सामने आएगा। बता दें कि बीते रविवार रात को हरिद्वार के इब्राहिमपुर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई थी।इस अग्निकांड में दो लोगों की जलकर मौत भी हो गई थी। इस आग का बुझाने में अग्निशमन विभाग ने करीब 9 घंटे लगे थे।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa