देहरादून- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर हुआ एक्शन, कई निजी विद्यालयों को नोटिस जारी, किताबें, ड्रेस पर स्पष्ट एडवाइजरी जारी करने के निर्देश, प्रिंसिपल पर भी हुई कार्रवाई –

देहरादून- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर हुआ एक्शन, कई निजी विद्यालयों को नोटिस जारी, किताबें, ड्रेस पर स्पष्ट एडवाइजरी जारी करने के निर्देश, प्रिंसिपल पर भी हुई कार्रवाई –

 

देहरादून: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर देहरादून जिला प्रशासन सख्त होता जा रहा है। स्कूलों में अनियमितता की शिकायत पर डीएम के निर्देशों शहर के दो स्कूलों को नोटिस और एक स्कूल के प्रिंसिपल को तलब किया गया है। साथ ही बच्चों की किताबें, ड्रेस और फीस को लेकर स्कूल को स्पष्ट एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन के मुताबकि किसी भी दुकान से बच्चों की किताबें और ड्रेस अभिभावक खरीद सकते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कारनामा, एक महीने में 46 लाख 60 हजार का बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश ,मामला सुर्खियों में आने पर ऊर्जा निगम ने दी सफाई।

जिले में निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ाने, किसी एक चिन्हित दुकान से कॉपी-किताब और ड्रेस खरीदने का दबाव बनाने की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख इख्तियार किया है। जिला प्रशासन की कोर टीम स्कूल में इन सभी मामलों की छानबीन में जुटी है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर स्कूल संचालकों द्वारा नियमों का पालन और शिकायतों का समाधान न करने पर ऐसे स्कूलों की मान्यता निरस्त की जा सकती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उपनल कर्मचारी महासंघ ने नियमितीकरण के लिए मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार, जनता के समक्ष किए गए अपने कठिन से कठिन संकल्प को राज्य सरकार ने किया पूरा-सीएम।

वहीं, शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने शहर जाने माने चार स्कूलों के संचालक को समीक्षा के लिए बुलाया। जबकि दो स्कूलों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर नोटिस जारी किया गया।वहीं एक स्कूल से सक्षम अधिकारी नहीं भेजे जाने पर 15 अप्रैल को स्कूल प्रिंसिपल को तलब किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

देवप्रयाग के पास बागवान में अलकनंदा में गिरी थार एसयूवी, महिला का रेस्क्यू, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की तलाश जारी, धारी देवी दर्शन को जा रहे थे एक परिवार के लोग।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शहर के एक स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत मिलने पर विद्यालय प्रबंधन समिति से स्कूल प्रधानाचार्य के स्थान किसी अन्य व्यक्ति को प्रधानाचार्य पद पर तैनात करने के लिए कार्रवाई करने को कहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

तीन राज्यों के बॉर्डर पार करके कंटेनर पहुचा उत्‍तराखंड, खुफ‍िया केबिन में पकड़ी सबसे बड़ी ड्रग तस्‍करी,एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया। कि स्कूल फीस के लिए आरटीई एक्ट और प्रोविजन के अनुसार तीन सालों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक ही फीस बढ़ाई जा सकती है।स्कूल संचालक किसी भी दशा में अभिभावक और बच्चों को किसी एक निश्चित दुकान से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य न करें।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा – जिस नाले में 15 दिन पहले पिता की डूबने से हुई थी मौत, बेटा भी वहीं डूबा; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

फीस, ड्रेस और किताबों को लेकर अभिभावकों को स्पष्ट एडवाइजरी जारी करें कि अभिभावक अपने बच्चों के लिए किसी भी दुकान से किताबें और ड्रेस खरीद सकते हैं।साथ ही ऐसे सभी स्कूल जहां पर इस प्रकार की शिकायतें मिल रही है। उनमें शिक्षण मानकों की गहनता से जांच की जाए। अभिभावकों से वार्ता करें और उनकी शिकायतों का समाधान कराया जाए। जिला प्रशासन ने इससे पहले कई स्कूलों से मिली अलग-अलग शिकायतों का निस्तारण किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिला पटवारी मोनिका का सहायक अनुज 4500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के नाम पर मांगे थे रुपये।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी