उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी : 10वीं-12वीं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी,12वीं के टॉपर बनीं अनुष्का राणा ,10वीं के टॉपर रहे बागेश्वर निवासी कमल सिंह चौहान।
Uttarakhand board result 2025 Date Time direct link, UBSE Result Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।
रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे सामने आ गए हैं. छात्र लंबे समय से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. बता दें कि, 10वीं में 90.77 फीसदी छात्रों से परीक्षा पास की है जबकि 12वीं में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं ,12वीं क्लास में अनुष्का राणा टॉपर हैं। उनको 98.60 फीसदी अंक मिले हैं।अनुष्का गवर्मेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून की छात्रा हैं।
12वीं के टॉपर: टॉपर बनीं अनुष्का राणा को 500 में से 493 अंक मिले हैं। केशव भट्ट और कोमल कुमारी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। दोनों को ही 500 में से 489 अंक के साथ 97.80 फीसदी हासिल हुए हैं। केशव भट्ट एसपीआईसी कारबारी ग्रांट, देहरादून के छात्र हैं। वहीं, कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी, उत्तरकाशी की छात्रा हैं।
12वीं में आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुष सिंह रावत को 96.80 फीसदी मिले हैं. आयुष ने 500 में से 484 नंबर प्राप्त किए हैं. आयुष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हैं।
इसी के साथ ही 12वीं का टोटल पास फीसदी 83.23 फीसदी रहा है। इसमें 86.20 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 83.23 फीसदी छात्र पास हुए।
10वीं के टॉपर: 10वीं में बागेश्वर निवासी कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है।उनके साथ संयुक्त रूप से जतिन जोशी भी पहले स्थान पर हैं। दोनों छात्रों को 496/500 यानी 99.20 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। कमल सिंह चौहान विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर के छात्र हैं। वहीं, जतिन जोशी हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के छात्र हैं।
दूसरे नंबर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी की छात्रा कनकलता रहीं। उन्होंने 495/500 हासिल कर कुल 99% अंक प्राप्त किए हैं। कनकलता बिष्ट ने कहा की मेहनत करने से सब हासिल किया जा सकता है। कनकलता आगे जाकर वकील बनना चाहती हैं। बताया कि उनका गणित सबसे अच्छा और मनपसंद विषय है। जबकि गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र दिव्यम और सीएआईसी अगस्त्यमुनि, यूएस नगर की छात्रा दीपा जोशी ने संयुक्त रूप से 494/500 कुल 98.80% अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ हाईस्कूल का कुल पास फीसदी 90.77 फीसदी रहा है। इसमें 93.25 प्रतिशत छात्राएं जबकि 88.20 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
सीएम ने दी बधाई: परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद सीेएम धामी ने उत्तीर्ण होने वाले सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं। वहीं, जो बच्चे इस साल कामयाब नहीं हो सके हैं। उनके लिए भी मुख्यमंत्री ने संदेश दिया। सीएम ने कहा कि, जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके वो निराश न हों। आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ फिर से प्रयास करें।
बताते चलें कि, प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 11 मार्च तक चली थी. जिसके लिए प्रदेश भर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 1,245 परीक्षा केंद्रों में 165 को संवेदनशील श्रेणी और 5 को अति संवेदनशील केंद्र की श्रेणी में रखा गया था. 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने इस बार बोर्ड परीक्षा में भाग लिया। 10वीं में 1 लाख 13 हजार 690 परीक्षार्थी और 12वीं में 1 लाख 9 हजार 713 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी।
पिछले साल ये रहे थे टॉपर: साल 2024 में 12वीं की परीक्षा में कंचन जोशी और पीयूष खोलिया ज्वाइंट टॉपर रहे थे। दोनों को ही 97.66 फीसदी अंक मिले थे। अंशुल नेगी 97 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड पोजिशन पर रहे थे। जबकि हरीश चंद्र बिजल्वाण 96 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
वहीं, 10वीं की परीक्षा में पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी रावत ने पूरे 100 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया था रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा 99.60 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे। जबकि पौड़ी श्रीकोट के आयुष शाह ने 99.00 फीसदी अंक स्कोर किया था और वो तीसरे स्थान पर रहे थे।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa