तीन राज्यों के बॉर्डर पार करके कंटेनर पहुचा उत्तराखंड, खुफिया केबिन में पकड़ी सबसे बड़ी ड्रग तस्करी,एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की रही महत्वपूर्ण भूमिका।
’’एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही’’ इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स, एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय तस्कर को भारी मात्रा की ड्रग सप्लाई के दौरान यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से किया गिरफ्तार।
उत्तराखण्ड से झारखण्ड तक का नशे का बड़ा नेक्सस एसटीएफ ने किया ध्वस्त।
’’उत्तराखंड सप्लाई होनी थी नशे की सबसे बड़ी खेप’’ उत्तराखंड राज्य में 434.738 किलोग्राम गांजा की अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी।
झारखण्ड से एक कैण्टर के जरिये की जा रही थी 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर को थाना पुलभट्टा क्षेत्र जनपद ऊधमसिंह नगर से किया गिरफ्तार ।
Uttarakhand Crime उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने एक कंटेनर से चार कुंतल 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया। कंटेनर को मॉडिफाई करके गांजा छुपाया गया था जिसे छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा था। पुलिस ने चालक राजू अली को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी गांजा जब्ती है।
किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। कंटेनर चालक राजू निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी गांजे को झारखंड से लेकर आ रहा था, जोकि बाजपुर देने जा रहा था। आरोपी किसी सुरेश गुप्ता के कहने पर गांजा लाया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
एसटीएफ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा कल थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से अभियुक्त राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश। को यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से 434.738 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस कार्यवाही में एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तारी की गयी थी। अभियुक्त एक अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि झारखण्ड से एक कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहा था, जिसकी कि खपत रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी। अभियुक्त ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार,प0बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस बार वह रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से झारखंड एसी लेकर गया था वापसी में झारखंड से ड्रग भरकर ला रहा था। झारखण्ड में सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखण्ड से उधमसिंह नगर गाॅजा लाया हॅू ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बरामदगी का विवरण-
434.738 किलोग्राम गांजा व आयशर कैंटर वाहन संख्या UK06CB 4534
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश। उम्र 35 वर्ष।
वांछितः- सुरेश गुप्ता पता अज्ञात।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम-.निरीक्षक एमपी सिंह .उ0नि0 के0जी0 मठपाल .उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी .मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह सिंह .मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह .मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट .मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल .मुख्य आरक्षी चालक संजय कुमार .आरक्षी मोहित वर्मा .आरक्षी गुरवंत सिंह , थाना पुलभट्टा टीमः- .एसओ0 प्रदीप मिश्रा .उ0नि0 पंकज कुमार .अ0उ0नि0 प्रताप सुयाल .आरक्षी चालक दीपक बिष्ट आदि शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
नोटः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने आज अपने निम्न कार्यालय नंबर को पुनः आरंभ करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। तथा नशे की सूचना मिलने पर एस.टी.एफ. उत्तराखंड से संपर्क करें।
पोर्टलः- https://www.ncbmanas.gov.in/
टोल फ्री नम्बरः- 1933
एस0टी0एफ0 का सम्पर्क नम्बर 0135-2656202ए9412029536’
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa