राष्ट्रीय राजमार्ग खटीमा बाइपास में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत में कार चालक की हुई मौत, बनबसा से हल्द्वानी लौट रहा था सीताराम, परिवारनों में मचा कोहराम।
खटीमा बाइपास पर देर रात को हुई कार और ट्रैक्टर-ट्राॅली की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
खटीमा ( उधम सिंह नगर )खटीमा बाइपास पर देर रात को हुई कार और ट्रैक्टर-ट्राॅली की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई। हल्द्वानी के आरटीओ रोड, लालपुर निवासी सीताराम (62) पुत्र कैलाश चंद देर रात को बनबसा (चंपावत) से कार में घर लौट रहे थे। खटीमा बाइपास पर उनकी कार की पहेनिया की ओर से से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही ट्रैक्टर का पिछला टायर निकल गया।
घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवा दिया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा कि सीताराम मार्केटिंग का काम करते थे। इसी सिलसिले में वह बनबसा गए थे।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa