राष्ट्रीय राजमार्ग खटीमा बाइपास में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत में कार चालक की हुई मौत, बनबसा से हल्द्वानी लौट रहा था सीताराम, परिवारनों में मचा कोहराम।

राष्ट्रीय राजमार्ग खटीमा बाइपास में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत में कार चालक की हुई मौत, बनबसा से हल्द्वानी लौट रहा था सीताराम, परिवारनों में मचा कोहराम।

खटीमा बाइपास पर देर रात को हुई कार और ट्रैक्टर-ट्राॅली की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

खटीमा ( उधम सिंह नगर )खटीमा बाइपास पर देर रात को हुई कार और ट्रैक्टर-ट्राॅली की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई। हल्द्वानी के आरटीओ रोड, लालपुर निवासी सीताराम (62) पुत्र कैलाश चंद देर रात को बनबसा (चंपावत) से कार में घर लौट रहे थे। खटीमा बाइपास पर उनकी कार की पहेनिया की ओर से से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही ट्रैक्टर का पिछला टायर निकल गया।

घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवा दिया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा कि सीताराम मार्केटिंग का काम करते थे। इसी सिलसिले में वह बनबसा गए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।