डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, काशीपुर के पास बदमाश के दोनों घुटनों में लगी गोली, मुठभेड़ के दौरान तीन सिपाही घायल।
नानकमत्ता साहिब डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत मुठभेड़ में घायल, दोनों घुटनों में लगी गोली।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घुटनों में गोली लगने से सरबजीत घायल होकर गिर पड़ा।
काशीपुर (उधम सिंह नगर) काशीपुर में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी के पैरों में पुलिस ने गोली मार दी। ऊधमसिंह नगर पुलिस उसे (पंजाब) से गिरफ्तार कर ला रही थी। काशीपुर के पास टायर फटने से गाड़ी पलट गई। इस दौरान आरोपी एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागा और टीम पर फायर झोंक दिया। एक पुलिसकर्मी के बाजू को छूकर गोली निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घुटनों में गोली लगने से सरबजीत घायल होकर गिर पड़ा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27989
28 मार्च 2024 को हुए नानकमत्ता के बहुचर्चित तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में मुख्य शूटर सरबजीत सिंह फरार था। पुलिस ने मंगलवार की रात उसे तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि रुद्रपुर लाते समय बुधवार रात करीब 10 बजे ढेला पुल और बांसखेड़ा के बीच गाड़ी का ट्यूबलेस टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27679
आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी संजय कुमार की पिस्टल छीन ली और गाड़ी से कूदकर गेहूं के खेत में भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उसने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिसकर्मी शुभम सैनी के बाएं हाथ के बाजू पर लग गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27982
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों घुटनों में गोली लगी। पुलिस उसे पकड़कर काशीपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार किया गया। मौके पर सीओ दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
एसएसपी मणिकांत मिश्र, एसपी अभय प्रताप सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। गाड़ी पलटने से पुलिसकर्मी धनराज शाह के हाथ में, नानकमत्ता एसओ उमेश कुमार के सिर में चोट आई है। अन्य पुलिसकर्मियों को गुम चोट आई हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/28068
आरोपी पर है दो लाख का इनाम
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पर दो लाख रुपये का इनाम था। इसकी कई बार सूचना प्राप्त हुईं लेकिन वह बार-बार स्थान बदलता रहा।
पुख्ता सूचना मिली कि वह तरनतारन में छिपा है। इसके बाद नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम भेजी गई। मंगलवार रात एक बजे सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/28075

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa