उधम सिंह नगर -बाबा तरसेम की हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से हुआ फरार, बॉर्डर में हाई अलर्ट जारी,

उधम सिंह नगर -बाबा तरसेम की हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से हुआ फरार, बॉर्डर में हाई अलर्ट जारी।

 

रुद्रपुर। डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को उत्तराखंड पुलिस ने पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार कर उधम सिंह नगर ला रही थी, लेकिन रास्ते में वाहन का टायर फटने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस स्थिति का फायदा उठाकर सरबजीत सिंह मौके से भाग निकला और एक सिपाही की पिस्टल भी लूट ली।

सूत्रों के मुताबिक सरबजीत सिंह को उत्तराखंड पुलिस पंजाब से गिरफ्तार कर ला रही थी। जब पुलिस टीम उधम सिंह नगर जिले की सीमा में पहुंची, तभी काशीपुर के पास आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। मुख्य आरोपी के फरार होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और तत्काल अलर्ट जारी कर सरबजीत सिंह की तलाश के लिए कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सीमाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27989

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्र स्वयं मौके पर रवाना हो गए हैं। फरार आरोपी की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही फिर से पकड़ लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28059

कैसे हुआ फरार?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस वाहन का टायर फटा, तो उसे ठीक करने के लिए वाहन रोका गया। इसी दौरान, हथकड़ी में बंधे सरबजीत सिंह ने सतर्कता से अपनी योजना को अंजाम दिया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब तक संभलते, तब तक वह एक सिपाही की पिस्टल छीनकर जंगल की ओर भाग चुका था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28068

बता दें कि 28 मार्च 2024 को दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बाबा तरसेम सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में राइफल से गोली चलाने वाले बिट्टू को उत्तराखंड एसटीएफ ने पिछले साल हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था, जबकि दूसरा आरोपी और बाइक चालक सरबजीत सिंह पिछले एक साल से फरार चल रहा था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद फिर से फरार हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।