उत्तराखंड- मौसम बरपा रहा कहर,लगातार तीसरे दिन वर्षा और ओलावृष्टि जारी, बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की हुई मौत, कई लापता हो गई ,जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त -।
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन वर्षा और ओलावृष्टि जारी रही जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि और बागवानी को भारी नुकसान हुआ है। बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 41 बकरियों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी तीव्र वर्षा ओलावृष्टि और तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
बागेश्वर: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी सितम ढा रही है. जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है. वहीं बागेश्वर कपकोट के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की 41 बकरियों की मौत हुई हो गई. जबकि कई बकरियां अभी भी लापता बताई जा रही हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
शनिवार को बागेश्वर के जगथाना, पोथिंग और तोली में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला। बागेश्वर जिले के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से तकरीबन 41 बकरियों की मौत हो गई। जबकि कई लापता हो गईं. जिनकी ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही है। पशुपालन विभाग द्वारा सभी मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मिली जानकारी के अनुसार 41 बकरियों की मौत से तीनों ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं बागेश्वर जिले में लगातार बारिश और आकाशीय बिजली गिर रही है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। तहसीलदार देवेंद्र कुमार लोहनी ने बताया कि प्रशासनिक टीम के द्वारा मौके पर जाकर मौका मुआयना कर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों को निरीक्षण के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते 48 घंटों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दो दिन पहले चमोली जिले के नंदप्रयाग में बादल फटने की घटना भी सामने आई थी। वहीं, उससे एक दिन पहले चमोली जिले के थराली में बारिश से काफी नुकसान हुआ था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
हिमालय की ऊंची चोटियों, नंदा देवी, नंदा कोट, सिदमधार,पंचाचूली, राजरंभा, नागनीधुरा सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ। इधर, गढ़वाल में भी केदारनाथ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तीव्र वर्षा दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को क्षति पहुंची है। वर्षा व ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa