लायंस क्लब खटीमा के अध्यक्ष बने लायन जीडी जोशी, सचिव  लायन अजय त्रिवेदी कोषाध्यक्ष बने ओशो आमिर।

लायंस क्लब खटीमा के अध्यक्ष बने लायन जीडी जोशी, सचिव लायन अजय त्रिवेदी कोषाध्यक्ष बने ओशो आमिर।

खटीमा (उधम सिंह नगर) लायंस क्लब खटीमा का अधिष्ठापन समारोह भव्य तरीके से लायंस पब्लिक स्कूल में मनाया गया जिसकी शुरुआत क्लब की प्रथम लेडी श्रीमती ममता जोशी द्वारा ध्वज वंदना से की गई। लायंस क्लब खटीमा के अधिष्ठापन समारोह में आए सभी अतिथियों का इंस्टालेशन चेयरमैन लायन देवेंद्र भट्ट द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात लायन जी०डी० जोशी को लखनऊ से आए 321-B1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने PMJF मुकेश जैन ने द्वारा सर्वसम्मति से लायंस क्लब खटीमा का नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21005

नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी को गैंबल देकर उसकी उपयोगिता बताई एवं अध्यक्ष की पिन लगाकर उन्हें सम्मानित किया एवं पूर्व अध्यक्ष लॉयन मनोज तिवारी द्वारा सम्मान पूर्वक उनके स्थान पर विराजित किया गया। मंडलाधीश ने लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा रक्तदान शिविर में दिए रक्तदान हेतु सभी रकतदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नए जोन चेयरपर्सन लायन बसंत जोशी को उन्हें जोन की पिन लगाकर सम्मानित किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

आज ही के दिन लायंस क्लब खटीमा ने अपना चार्टर सेलिब्रेशन MJFडॉ० आर०सी० मिश्रा(VDG-2) द्वारा करवाया गया। क्लब में दो नए सदस्यों को को MJF लायन विशाल दीक्षित द्वारा शपथ दिलाई दी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी सहित उनकी नई टीम को MJF लायन परमजीत सिंह VDG- 2 द्वारा शपथ दिलाई गई एवं उनके दायित्वों एवं कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21109

इस अधिष्ठापन समारोह में लॉयन्स क्लब टनकपुर, बनबसा, खटीमा सिटी सहित लायंस क्लब खटीमा के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का लायंस क्लब खटीमा के नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी द्वारा सभी को पर्यावरण के जागरूकता हेतु एक पौधा मां के नाम से भेंट किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21133

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।