उत्तराखण्ड के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता का निधन, राजनीति और समाजसेवा को समर्पित रहा जीवन, क्षेत्र में शोक की लहर।
टिहरी। घनसाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और क्षेत्र की राजनीति में मजबूत पहचान रखने वाले वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह नेगी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल में उनका उपचार जारी था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की खबर मिलते ही घनसाली सहित पूरे टिहरी जनपद और प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। समर्थकों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों में शोक और संवेदनाओं का दौर जारी है।
बलबीर सिंह नेगी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अत्यंत बुनियादी स्तर से की थी। सरल व्यक्तित्व, जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता और जमीनी राजनीति उनकी पहचान रही। उन्होंने एक बार संयुक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा और दो बार उत्तराखंड विधानसभा में घनसाली क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र की आवाज को मजबूती से सदन तक पहुंचाया।
घनसाली और आसपास के क्षेत्रों के विकास में उनका योगदान अतुलनीय माना जाता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में उनकी भूमिका को आज भी क्षेत्रवासी स्मरण करते हैं। वे जननेता के रूप में आम जनता के सुख-दुख में हमेशा सहभागी रहे।
उनके निधन को टिहरी जनपद के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





