उत्तराखण्ड: स्पा सेंटर की आड़ में शोषण का आरोप, युवती का वीडियो वायरल, संचालिका और पति पर मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग व धमकियों के गंभीर आरोप।
देहरादून। घंटाघर क्षेत्र स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स के समीप संचालित एक कथित स्पा सेंटर को लेकर पहाड़ की एक युवती ने संचालिका और उसके पति पर शोषण, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और गंभीर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
पीड़िता के अनुसार, उसे स्पा सेंटर में नौकरी की सूचना मिली थी। जब वह काम के लिए वहां पहुंची, तो उसे बताया गया कि यह एक सामान्य पार्लर/स्पा से जुड़ा कार्य है। शुरुआती दिनों में उसे रिसेप्शन पर बैठाया गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे अहसास हुआ कि वहां न तो पार्लर से जुड़ा कोई वैध कार्य हो रहा है और न ही यह सामान्य स्पा सेंटर है, बल्कि कथित तौर पर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
युवती का आरोप है कि नौकरी के नाम पर उससे आवश्यक दस्तावेज लिए गए और झूठे आश्वासन दिए गए। इसी दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्ड की गई, जिसके आधार पर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और लगातार डराया-धमकाया गया। पीड़िता का दावा है कि इस पूरे घटनाक्रम ने उसे गहरे मानसिक तनाव में डाल दिया।
पीड़िता ने वीडियो में यह भी कहा है कि शादी के बाद भी उत्पीड़न का सिलसिला नहीं रुका। आरोप है कि स्पा संचालिका उसके ससुराल तक पहुंची, जहां मारपीट की गई, सास को धमकाया गया और कुछ आभूषण भी ले जाए गए। युवती का कहना है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना के चलते वह आत्महत्या जैसे विचारों से भी गुजरने लगी।
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी पति ने उसे यह कहकर धमकाया कि “जो करना है कर लो, मैंने पुलिस खरीद रखी है।” इसके बाद उसके रिश्तेदारों को उसकी निजी फोटो और वीडियो भेजे गए, जिन पर अश्लील टिप्पणियां की गईं। पीड़िता के अनुसार, अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार कॉल कर उसे परेशान किया जा रहा है, जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और उसके छोटे भाई के साथ भी मारपीट व धमकी की घटनाएं सामने आई हैं।
पीड़िता ने बताया कि वह पहले भी नेहरू कॉलोनी थाने में लिखित शिकायत दे चुकी है, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था। हालांकि, समझौते के बावजूद उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। युवती का कहना है कि उसने दोबारा पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
फिलहाल पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है। वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवती ने स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियों के संचालन और अपने साथ गंभीर अपराध किए जाने की निष्पक्ष जांच व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa




