अज्ञात हमलावरों ने आग सेंक रहे युवक की पीठ पर मारी गोली, खून निकलने के बाद युवक ने  परिजनों को दी जानकारी, जांच में जुटी पुलिस

अज्ञात हमलावरों ने आग सेंक रहे युवक की पीठ पर मारी गोली, खून निकलने के बाद युवक ने  परिजनों को दी जानकारी, जांच में जुटी पुलिस

 

हल्द्वानी (नैनीताल)। टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को गोली लगने की सूचना सामने आई है। यहां दोस्तों के साथ बैठकर आग सेक रहे एक ई-रिक्शा चालक युवक को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। वही खून निकलने पर युवक को गोली लगने का पता चला। वही आनन- फानन में उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शरीर में फंसी गोली को निकाल दिया है। फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस गोली चलाने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15330

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी निवासी राजू 15 दिन पहले ही दिल्ली से घर लौटा था। यहां आकर वह ई-रिक्शा चलाने लगा। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब 11 बजे राजू चाउमिन के ठेले के पास अपने तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर आग सेक रहा था। तभी अचानक उसे कमर के पास किसी तरह की तेज चुभन का एहसास हुआ और साथ ही एक आवाज भी सुनाई दी। कुछ ही सेकंड में जब राजू ने चुभन वाली जगह पर हाथ लगाया तो खून निकल रहा था। उसके दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी और उसे लेकर एसटीएच पहुंचे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15436

चिकित्सकों का कहना है कि गोली दूर से चली है, ऐसे में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि बीशू जीतपुर नेगी मकान में किराये पर रहता है। लेकिन गोली कहां से चलाई और किसने चलाई यह किसी ने नहीं देखा। उसक दौरान किसी के भागने या किसी वाहन से जाने की आवाज तक नहीं आयी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15628

टीपीनगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी का कहना है कि युवक के पीठ पर गोली लगी है, वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। उससे पूछताछ की तो वह भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि गोली कैसे लगी। आज पुलिस टीम के साथ उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन घटना के संबंध में कुछ ठोस सबूत नहीं मिल पाये। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है। पुलिस जांच में जुटी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

पुलिस के मुताबिक युवक ने ससुराल पर आरोप लगाया है कि उसका ससुराल गाजियाबाद में है और पत्नी से विवाद चल रहा है और अपनी 2 साल बेटी को गाजियाबाद से हल्द्वानी ले आया है आरोप है कि ससुरालयों ने उसको गोली मारा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15592

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।