मुख्यमंत्री धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने की घटनाओं पर जताई चिंता, बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर करने के दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने की घटनाओं पर जताई चिंता, बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर करने के दिए निर्देश।

 

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जनपद के देवाल क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इन घटनाओं के चलते मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने की दुःखद जानकारी सामने आई है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वे स्वयं इस संपूर्ण स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार आपदा प्रबंधन सचिव एवं दोनों जिलाधिकारियों से संपर्क में हैं। उन्होंने राहत कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

सीएम धामी ने कहा, “बाबा केदार से सभी की कुशलता और शीघ्र सुरक्षित निकाले जाने की प्रार्थना करता हूं। प्रदेश सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

प्रशासन द्वारा मौके पर राहत टीमें भेज दी गई हैं और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दलों के साथ-साथ मेडिकल टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।

आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया त्वरित संज्ञान और सक्रियता, शासन की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]