उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत ने खोया अपना सच्चा प्रहरी, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ़ राकेश खंडूरी का हुआ निधन, सीएम धामी ने जताया शोक।

उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत ने खोया अपना सच्चा प्रहरी, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ़ राकेश खंडूरी का हुआ निधन, सीएम धामी ने जताया शोक।

 

Uttarakhand News: वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी को बायपास सर्जरी के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के एक दिन बाद आज उनका आकसमिक निधन हो गया।

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ राकेश खंडूड़ी का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने सुबह ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली।उनके निधन पर सीएम धामी ने भी शोक जताया। सीएम ने उनके घर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया।

देहरादून। उत्तराखंड की पत्रकारिता जगत को गुरुवार को गहरा आघात लगा, जब अमर उजाला देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार और ब्यूरो चीफ़ राकेश खंडूरी का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत सहित सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

सरल, सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राकेश खंडूरी अपने सहयोगियों और पाठकों के बीच हमेशा लोकप्रिय रहे। हर किसी का हाल-चाल पूछने वाले, मुस्कुराते चेहरे से सबको अपनापन देने वाले खंडूरी जी ने पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके जाने से पत्रकारिता का आकाश एक चमकते सितारे से खाली हो गया है।

राकेश खंडूरी का जीवन केवल उनके व्यक्तित्व तक सीमित नहीं था, बल्कि यह पत्रकारिता की कठोर सच्चाइयों को भी उजागर करता है। खबरों के लगातार दबाव, सीमित संसाधन, वेतन की चुनौतियाँ और बढ़ती महंगाई जैसे हालातों के बीच भी उन्होंने न केवल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया बल्कि पत्रकारिता की गरिमा और नैतिकता को बनाए रखा।

पत्रकारिता जगत मानता है कि खंडूरी जी का साहस, समर्पण और सत्य के प्रति अडिग रुख आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। उनके निधन को प्रदेश के मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैठक से छात्र प्रतिनिधियों को बाहर रखने पर भड़के छात्र, हवा में पेट्रोल उछालकर जताया विरोध।