Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय 15वें राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन का भव्य शुभारंभ,कुमाउनी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने की जरूरत पर हुआ विचार विमर्श।

पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय 15वें राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन का भव्य शुभारंभ,कुमाउनी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने की जरूरत पर हुआ विचार विमर्श।

वक्ताओं ने आपसी वार्तालाप में कुमाउनी बोलने की जरूरत बताई

पिथौरागढ़-   4 नवंबर को पिथौरागढ़ के मंगलमूर्ति बारात घर में तीन दिवसीय 15 वें राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक बिशन सिंह चुफाल, विशिष्ट अतिथि जसविंदर कौर उपनिदेशक उत्तराखंड भाषा संस्थान, कमला पंत पूर्व उपशिक्षा निदेशक उत्तराखंड, देव सिंह पिलख्वाल अध्यक्ष, कुमाउंनी भाषा एवं संस्कृति प्रचार समिति, कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भण्डारी पूर्व कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, आयोजन समिति के संयोजक डाॅ० अशोक पंत एवं पहरू के संपादक डाॅ० हयात सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार बीडी कसनियाल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। आयोजन समिति के सचिव जनार्दन उप्रेती, डाॅ० दीप चौधरी, महेश पुनेठा, चिंतामणि जोशी, डाॅ० किशोर पंत, आशा सौन, दिनेश भट्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, प्रकाश पुनेठा आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद मानस एकेडमी की छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। हाईस्कूल बिण के विद्यार्थियों ने छलिया नृत्य का प्रदर्शन किया। चंचल सिंह बोरा और पार्टी द्वारा सांस्कृतिक वंदना पेश की गई। स्वागत उद्बोधन संयोजक डाॅ० अशोक पंत ने करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुमाउंनी भाषा का प्रचार प्रसार और संरक्षण करना है।

संरक्षक डाॅ० हयात सिंह रावत ने कहा कि हमें अपनी दुदबोली कुमाउंनी को बचाने के लिए लिपि और गढ़वाली कुमाउंनी आदि सभी पूर्वाग्रहों को छोड़कर इसे नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बनाना होगा। विशिष्ट अतिथि जसविंदर कौर ने उत्तराखंड भाषा संस्थान के द्वारा कुमाउंनी भाषा के संरक्षण व संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शिक्षाविद कमला पंत ने भाषा विज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कुमाउंनी भाषा के इतिहास व उपबोलियों पर प्रकाश डाला।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उधम सिंह नगर जनपद में पहली बार होगा “किताब कौतिक”  1,2 और 3 दिसंबर को नानकमत्ता में आयोजन,20 स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग के साथ होगी 3 दिवसीय “नानकमत्ता किताब कौथिग” की शुरुआत।

डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि हमने अपनी दैनिक बातचीत कुमाउंनी में ही करनी चाहिए। सम्मेलन में डाॅ० दीपा गोबाड़ी के कविता संग्रह “उजास” और भारती पाण्डे की पुस्तक “चौसात” का विमोचन किया गया। देव सिंह पिलख्वाल अध्यक्ष कुमाउंनी भाषा एवं संस्कृति प्रचार समिति ने कहा कि हमने कुमाउंनी का सोशल मीडिया द्वारा भी प्रचार प्रसार करना चाहिए। प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भण्डारी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए सरकार से मांग की कि सरकार ने कुमाउंनी को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करके इसका साहित्यिक विकास करना होगा। आयोजन स्थल में स्थानीय कुमाउंनी उत्पाद, ऐपण, कलाकृतियां, ऐतिहासिक सामग्री, लिखित भोजपत्र, ताम्रपत्र, वाद्य यंत्र, पुस्तक प्रदर्शनी आदि के स्टाॅल भी लगाए गए हैं। सम्मेलन में अतिथियों व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

रिसर्च’ सोसाइटी फार स्टडी ऑफ डाइबिटीज इन इंडिया  का दो दिवसीय सेमिनार का समापन,प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस आफ क्लीनिक डाइबिटीज पुस्तक का विमोचन।देश भर के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने किया प्रतिभाग।

भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में श्री मोहन जोशी की कुमाउनी किताब “बागेश्वरक अमर स्वतंत्रता सेनानी” का विमोचन हुआ। द्वितीय सत्र में “भूमंडलीकरण के दौर में भाषा को चुनौती” और विभिन्न माध्यमों से कुमाउनी भाषा को आगे बढ़ाने के उपायों पर महत्वपूर्ण सत्र हुए। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी जी ने भाषा के महत्व और उदारीकरण के दौर में सामाजिक बदलावों के कारण भाषा के समक्ष आ रही चुनौतियों पर सारगर्भित वक्तव्य दिया। महेश पुनेठा ने आर्थिक पक्ष, डॉ. दिनेश जोशी और दिनेश पंत ने पत्र पत्रिकाओं की भूमिका, प्रकाश पुनेठा ने साहित्यकारों की भूमिका, श्रीमती भारती पांडे ने संस्कृतिकर्मियों की भूमिका पर अपनी बात रखी। हेम पंत ने कुमाउनी भाषा के प्रचार में सोशल मीडिया पर चल रहे प्रयासों पर अपनी बात रखी। इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक नीरज पंत ने की।

सांस्कृतिक संध्या में दीवान कनवाल, कमल नयन, नारायण सोराड़ी, चंचल बोरा आदि कलाकारों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

बॉलीवुड की फेमस हीरोइन नैनीताल की बेटी मनस्वी ममगाई अमेरिका के बाद,अब बिग बॉस-17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री।

कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बसंती देवी, मोहन जोशी, गजेंद्र सिंह बोरा, राजीव जोशी, डाॅ० आनंदी जोशी, महेंद्र ठकुराठी, डाॅ० पीतांबर अवस्थी, नीरज चंद्र जोशी, हेमराज बिष्ट, प्रहलाद मेहरा, अनीता जोशी, शुभम नाथ, प्रकाश जोशी, देवाशीष पंत, विजेंद्र पटियाल, सुमन बिष्ट, योगेश भट्ट, हेम पंत, रोमी, नानू बिष्ट, ललिता प्रसाद जोशी, महेश बराल, रमेश जोशी, डाॅ० सीबी जोशी, नीरज पंत, केपीएस अधिकारी, त्रिभुवन बिष्ट, विपिन जोशी “कोमल”, सीपी जोशी, जमन सिंह बिष्ट, शिव दत्त पाण्डे आदि उपस्थित थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Dev Raturi: वेटर की नौकरी से होटल इंडस्ट्री के सरताज ,चीनी सिनेमा के दिग्गज स्टार,भारत से चीन गए दारिका प्रसाद से बने देव रतूडी की कहानी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।