शिक्षकों की वार्ता हुई विफल, 6 नवंबर को शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी पर अड़े शिक्षक,दोपहर 12 बजे से एक घंटे कक्षाओं का कार्य बहिष्कार भी करेंगे।

शिक्षकों की वार्ता हुई विफल, 6 नवंबर को शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी पर अड़े शिक्षक,दोपहर 12 बजे से एक घंटे कक्षाओं का कार्य बहिष्कार भी करेंगे।

देहरादून। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच आज निदेशालय में हुई बैठक बेनतीजा रही।शिक्षक, 6 नवंबर को शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी पर अड़े रहे।निदेशालय में आयोजित बैठक में अपर निदेशक/प्रभारी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षा विभाग सदैव शिक्षक हितों के प्रति संवेदनशील है। शिक्षकों की मांगों पर शासन स्तर पर कार्रवाई गतिमान है।

राजकीय शिक्षक संघ की लंबित मांगों को लेकर अपर निदेशक से वार्ता विफल हो गई है। संघ ने छह नवंबर को प्रस्तावित आंदोलन को यथावत रखा है। शिक्षक इस दिन निदेशालय में तालाबंदी के साथ ही दोपहर 12 बजे से एक घंटे तक प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षाओं का बहिष्कार भी करेंगे। शिक्षकों के आंदोलन के ऐलान के बाद शनिवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह ने शिक्षक नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13012

उन्होंने कहा कि निदेशालय स्तर से सभी मांगों पर कार्यवाही के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि कार्मिक विभाग के आदेश पर 16 जून से प्रदेशभर में छह माह के लिए सभी राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल पर रोक लगाई गई है। ऐसे में शिक्षक हड़ताल से परहेज बरतें। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शासनस्तर पर कई बार मांगों को लेकर वार्ता हो चुकी है। शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में कई मांगों पर सहमति भी बनी लेकिन कोई एक मांग पूरी नहीं हुई।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13041

उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य भर्ती के लिए आयोग को भेजा प्रस्ताव निरस्त करना, एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के प्रमोशन, 5400 ग्रेड पे को राजपत्रित का दर्जा, सेवा में एक बार अंतरमंडलीय तबादलों का मौका, संघ के संविधान में संशोधन करते हुए सभी को मताधिकार का प्रयोग, वेतन विसंगतियों का निस्तारण आदि प्रमुख हैं। चौहान ने कहा कि जब तक इन मांगों का जीओ नहीं हो जाता, संघ का छह नवंबर को प्रस्तावित आंदोलन यथावत रहेगा।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13097

उन्होंने कहा कि इस दिन शिक्षक निदेशालय में तालाबंदी करेंगे, जबकि प्रदेशभर के स्कूलों में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। वार्ता के दौरान उप निदेशक कुंवर सिंह रावत, संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण भी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13169

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big breaking :-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इंक्यूबेटर स्थापित किये।उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए युवा_ सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”