टनकपुर -नगर पालिका बोर्ड बैठक में तीन दर्जन प्रस्ताव सर्व सम्मति से हुए पारित,नगर क्षेत्र के 365 लीज पट्टों का होगा नवीनीकरण, पालिका बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय।
टनकपुर ( चम्पावत): – नगर पालिका परिषद टनकपुर की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता एवं ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के संचालन में संपन्न हुई बैठक में जनहित के कई प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किये गये। पालिका बोर्ड की बैठक में डेंगू मलेरिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सफाई अभियान की मॉनीटरिंग के लिए पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा के नेतृत्व में कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव/फोगिंग को कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में पालिका की अनुराधा यादव, हेमंत टंडन, प्रिया बिष्ट को सदस्य बनाया गया। यह टीम नगर क्षेत्र में वार्ड के अनुसार दवा छिड़काव एवं फोगिंग का कार्य की देखरेख करेगी।वही बोर्ड क़े कार्यकाल समापन से पूर्व हुई महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक में नियमतीकरण की बांट जोह रहे पालिका के कुछ कर्मचारियों को इस बार भी बोर्ड बैठक से निराशा हाथ लगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बैठक में पालिका कर्मियों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कर्मचारियों को देने पर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। दीपावली के अवसर पर मुख्य चौराहे पर स्वागत द्वार एवं बाजार की सजावटी लाईटों से सजावट करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही महिला समूह का तेजी से गठन करने एवं सी०एल०सी० केन्द्र का संचालन एवं सी०एल०सी० केन्द्र में महिला समूह के उत्पाद बिक्री कर महिला समूह को अधिक से अधिक लाभ हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। नये वार्डों में पथ-प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाईटों का विस्तारीकरण करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र के 365 लीज पट्टों का नवीनीकरण एवं नगर क्षेत्र के अन्य वार्डों की भूमि का विनिमितिकरण तथा तहसील से नगर क्षेत्र की समस्त भूमि के अभिलेख नगर पालिका को स्थांतरित करने पर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया।पालिका बोर्ड के इस कार्यकाल के समापन से ठीक पहले हुई बोर्ड बैठक में कर्मचारियों को उम्मीद थी की इस बार उन्हें दीपावली से पहले नियमतीकरण का तोहफा पालिका बोर्ड द्वारा नियमतीकरण का प्रस्ताव पास कर दिया जायेगा।लेकिन बोर्ड बैठक में नगर के विभिन्न मुद्दों के प्रस्ताव तो पास हुए लेकिन कर्मचारियों के नियमतीकरण के विषय में किसी भी तरह की चर्चा ना होने के बाद अब नियमतीकरण की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारी भारी निराशा में डूब गए है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बैठक में सभासद हसीब अहमद, कपिल उप्रेती, योगेश पांडेय, रईस अहमद, पूजा टम्टा, सविता बिष्ट, तुलसी कुंवर, केदार दत्त जोशी, मनोनित सभासद एवं पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चन्द, वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa