Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उधम सिंह नगर- पति की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग रची बड़ी साजिश,बनाया प्लॉन, शराब में मिलाई थी नींद की गोलियां और फिर…?, ऐसे हुआ खुलासा।

उधम सिंह नगर- पति की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग रची बड़ी साजिश,बनाया प्लॉन, शराब में मिलाई थी नींद की गोलियां और फिर…?, ऐसे हुआ खुलासा।

 

कुंडा थाना क्षेत्र में वाहन चालक नन्नूमल की संदिग्ध मौत नहीं बल्कि सुनियोजित ढंग से हत्या की गई थी। नन्नूमल की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। शराब में नींद की गोली मिलाकर दोनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। घटना बीती 31 अक्टूबर की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

 

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुई वाहन चालक नन्नूमल की संदिग्ध मौत नहीं बल्कि सुनियोजित ढंग से हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने साजिश के तहत पति को नींद की गोलियां मिलाई शराब पिलाई और फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या के प्रयुक्त सामान बरामद किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

लोहाघाट-समाज की रूढ़ियों को तोड़ बेटियों ने पहले पिता और अब मां की चिता को दी मुखाग्नि, दुनिया को अलविदा कह गयीं हरिप्रिया, आंखें देखती रहेंगी दुनिया।

पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 31 अक्तूबर को कुंडा थानाक्षेत्र के राख काॅलोनी बाबरखेड़ा में मूलरूप से रामपुर के थाना शहजादनगर के ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा निवासी नन्नूमल कमरे में मृत मिला था। मृतक के बेटे वेदपाल ने बताया था कि उसके पिता प्रकाश पाइप फैक्टरी हरियावाला में चालक थे और किराए के कमरे में दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे। उसने पिता की हत्या का अंदेशा जताया था। आरोप है कि दूसरी पत्नी सविता ने रात में पति के शराब पीकर सोने और सुबह नहीं जागने की जानकारी दी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुखद ख़बर-NSG कमांडो नरेंद्र भंडारी की IGI एयरपोर्ट के पास सुदर्शन कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत,पुलिस मामले की जांच में जुटी, 19 नवंबर को होनी थी शादी।

वेदपाल की तहरीर पर छह नवंबर को सविता और आतिफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में पता चला था कि 30 अक्तूबर की रात कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक बाइक पर संदिग्ध हालत में घूमता मिला था। कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती ने युवक का आधार कार्ड की फोटो खींच ली थी। इसी के आधार पर आरोपी आतिफ के पते को तस्दीक किया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

पीएनबी बैंक मैनेजर व अन्य आरोपियों ने किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 36करोड़ का लिया लोन, नोटिस आने पर किसानों के उड़े होश, धोखाधड़ी में दो मैनेजर को किया गिरफ्तार।

ऐसे बनाया प्लॉन:पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका प्रेम प्रसंग दो साल से चल रहा है. मृतक अपनी पत्नी को शराब के नशे में आए दिन मारता पीटता रहता था. 30 अक्टूबर की रात में भी मृतक ने सविता के साथ नशे में खूब मारपीट की थी।सविता ने अपने प्रेमी आतिफ को मारपीट के बारे में बताया तो उन्होंने नन्नूमल को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. घटना वाले दिन आतिफ शराब और नींद की गोली लेकर उसके कमरे में पहुंचा. उन्होंने नन्नूमल को शराब के साथ नींद की गोली खिला कर उसके हाथ पांव चुन्नी से बांधे और तौलिये से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. देर रात आतिफ अपने घर हरियावाला लौट आया और हत्या को नेचुरल मौत दिखाने का प्रयास किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शर्मनाक-खटीमा में पंडित जी को ब्लैकमेल करने के आरोपी यूट्यूबर दंपति भेजे गए जेल,सूत्रों की माने तो कई हाई प्रोफाइल लोग हुए हैं शिकार,नेता उद्योगपति से लेकर बैंक कर्मियों की शहर में चर्चायें आम,ये था पूरा मामला।

हत्या करने के बाद आरोपी कुछ देर तक वहीं रुका और हत्या को साधारण मौत दिखाने पर चर्चा हुई। इस पर विचार करने के बाद वहां से चला गया। इसके बाद सविता ने ही अपने सौतेले बेटे वेदपाल को ही पिता की मौत की सूचना दी और रोते बिलखते पति की मौत का शौक मनाने लगी, लेकिन कहते हैं कि हत्यारा कितना भी शातिर क्यों न हो वह बच नहीं सकता। ऐसा ही सविता व आतिफ ने सोचा होगा कि हत्या के बाद बनाई कहानी पर सब विश्वास कर लेंगे और हत्या साधारण मौत में बदल जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाला आरोपी नाई शाहनवाज को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार ,बदनामी के डर से घर से भागी पीड़िता भी मिली।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस को हुआ शक:

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज से मौत होना सामने आया. पुलिस को शक हुआ और मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई. जांच की गई तो पता चला कि नन्नूमल की दूसरी पत्नी सविता का आतिफ नाम के व्यक्ति से अफेयर है. इसके बाद दोनों की कॉल डिटेल्स खंगाली गई तो सामने आया कि घटना के समय आतिफ भी मौके पर मौजूद था. सविता के साथ मिलकर आतिफ ने नन्नू की हत्या की है. वहीं, 6 नवंबर को मृतक के बेटे वेदपाल ने भी सविता और उसके प्रेमी आतिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद थाना पुलिस ने बीती देर रात वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को कुंडा थाना क्षेत्र के हरियावाला से गिरफ्तार किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़ , गहने लूटकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिरों को किया गिरफतार।

वेदपाल को हो गया था हत्या का अंदेशा

जिस वक्त सौतेली मां सविता ने अपने सौतेले बेटे वेदपाल को फोन पर पिता की मौत की सूचना दी थी। उसी वक्त वेदपाल को कुछ अनहोनी की आशंका हो चुकी थी। कारण मृतक के बेटे को कहीं न कहीं विश्वास था कि उसके पिता की साधारण मौत नहीं है। कारण मौत से कुछ देर पहले ही वह वेदपाल से मिलकर गया था और मृतक की पहली पत्नी उसकी गांव में अकेले रहती है। बार-बार हत्या की आशंका जताने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई और पुलिस पड़ताल में हत्याकांड का खुलासा भी हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिला को बाघ ने बनाया निवाला, चारा पत्ती लेने गई थी जंगल, परिजनों में मचा कोहराम,ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

बयान पर रही अडिग, सीडीआर ने खोली पोल

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जब पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल शुरू की तो हत्यारोपी पत्नी सबिता अपने बयान पर अडिग रही और बार-बार पुलिस को साधारण मौत होने की गवाही देती रही। आंखों में आंसू देखकर पुलिस भी एक बार भ्रमित रही, लेकिन जब पुलिस ने आतिफ व सबिता के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो दोनों के बीच 30 अक्टूबर की देर रात्रि तक कई बार बातचीत हुई। साथ ही आतिफ की लोकेशन भी नन्नूमल के घर पर दिखी। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों को जुटाना शुरू कर दिया है और हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिला डॉक्टर को लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर सोशल मिडिया पर वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,रद्द होगा लाइसेंस।

तीन दुपट्टे व एक तौलिया भी बरामद

अपने प्रेमी के साथ मिलकर सविता ने अपने पति के हाथ पांव बांधने पर तीन दुपट्टे का प्रयोग कही। वहीं हत्या में प्रयुक्त तोलिया भी बरामद की। साथ ही नींद की गोलियां व अंग्रेजी शराब का क्वाटर भी बरामद किया। जिसमें नींद की गोलियां मिलाकर नन्नूमल को बेसुध किया और फिर हत्याकांड को अंजाम दिया। साथ ही आरोपियों व मृतक के मोबाइल भी बरामद हुए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

36 मौतों वाले अल्मोड़ा बस हादसे पर आपत्तिजनक फोटो और एक गाने को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट  करने वाले मोहम्मद आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]