खटीमा निवासी एक और यू-ट्यूबर को पुलिस ने चरस तस्करी में किया गिरफ्तार ,आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
चम्पावत में रीठासाहिब थाना पुलिस ने खटीमा के यूट्यूबर लव अग्रवाल को 410 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। लव ने बताया कि वह पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा के फहीम लाल के लिए लाता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
रीठा साहिब (चम्पावत ) जनपद चम्पावत के रीठा साहिब क्षेत्र में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुडम चौकी के पास चेकिंग के दौरान हाथीखाना वार्ड पांच खटीमा निवासी लव अग्रवाल को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। लव अग्रवाल ने बताया कि वह चरस का आदी है। पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी युवक के लिए ले जाता है। इसके बदले में वह उसे चरस और पैसे भी देता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
आरोपी अभियुक्त यू-ट्यूबर के खिलाफ थाना रीठा साहिब में FIR NO- 20/24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, HC हरीश नाथ, HC पुरन नाथ, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल शाकिर अली, कांस्टेबल वीर सिंह आदि शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa