नशे में कहासुनी,क्षणिक आवेश में ले ली चम्पावत के हीरा की जान, नानकमत्ता पुलिस ने ब्लाइंड मड़र का किया खुलासा, हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

नशे में कहासुनी,क्षणिक आवेश में ले ली चम्पावत के हीरा की जान, नानकमत्ता पुलिस ने ब्लाइंड मड़र का किया खुलासा, हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

नानकमत्ता में एक नवंबर को मिले दुकानदार हीरा सिंह के शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब के नशे में कहासुनी के बाद हत्या की। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और…

नानकमत्ता (उधमसिंह नगर )। चम्पावत जनपद के विकास खंड पाटी के ग्राम चौड़ाकोट के युवक की पिछले दिनों नानकमत्ता में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतक नानकमत्ता में गुरुद्वारा के समीप केक की दुकान चलाता था। करीब चार दिन तक पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर सकी थी। क्योंकि हत्यारों ने शव के पास शिनाख्त करने लायक कोई सबूत ही नहीं छोड़ा था। बेटे के दीपावली पर घर न आने और फोन न उठाने पर जब उसके पिता नानकमत्ता पहुंचे तो दुकान बंद देख आसपास पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जब वे थाने में गुमशुदा की जानकारी देने पहुंचे तब पुलिस ने अज्ञात शव दिखाया, तो उन्होंने उसकी पहचान अपने बेटे हीरा सिंह के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25119

दिनांक 01.11.2024 को थाना नानकमत्ता में सूचना प्राप्त हुई की करतार सिंह की बगिया ग्राम सिद्धा में झाड़ियां के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना अध्यक्ष द्वारा मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक के सर, चेहरे, शरीर में चोटों के काफी निशान थे। प्रथम दृष्टया मृतक की अज्ञात द्वारा हत्या किया जाना स्पष्ट हो रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शव की शिनाख्त शीघ्र करने के आदेश दिये गये। अज्ञात शव की शिनाख्त हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौड़ाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में दिनांक 4/11/2024 को हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25025

मृतक के पिता केसर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम चौड़ाकोट थाना पाटी की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO 194/ 2024 घारा 103(1), 238 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। एसएसपी द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु आदेश एवं दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकार खटीमा के पर्यवेक्षक में थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे के लिये लगभग 150 लोगों से पूछताछ एवं लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी की गयी साथ ही साथ SOG से भी तकनीकी सहायता ली गयी। गहन पतारसी सुरागरसी करने पर विजयपाल पुत्र नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश व अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर का नाम प्रकाश में आया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25039

अभियुक्तगण को दिनांक 9.11.2024 को समय 18.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) BNS की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगण के द्वारा शराब के नशे मे हीरा सिंह की हत्या कर दी गई। घटना में प्रयुक्त बेल्ट पूर्व में ही कब्जे पुलिस ली जा चुकी थी तथा दिनांक 9/11/2024 को घटना में प्रयुक्त ईंट (आला कत्ल), तथा मृतक के कपडे (शर्ट व टी-शर्ट) व चप्पल, अभियुक्तगण की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25070

आज दिनांक 10.11.2024 को अभियुक्तगण विजयपाल नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष व अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष को न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25172

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव थाना नानकमत्ता, थानाध्यक्ष थाना झनकईया अनिल जोशी, उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 अशोक काण्डपाल, अ0उ0नि0 कृपाल सिंह, कानि प्रकाश आर्या, कानि मोहन बोरा (कोतवाली खटीमा) व संजय पाठक (प्रभारी SOG) कानि भुपेन्द्र आर्या SOG शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25177

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी