Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

20 हज़ार के ईनामी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर नरी चन्द को खटीमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2022 से अभियुक्त चल रहा था फरार, आरोपी पर दर्ज हैं पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे।

20 हज़ार के ईनामी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर नरी चन्द को खटीमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2022 से अभियुक्त चल रहा था फरार, आरोपी पर दर्ज हैं पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे।

खटीमा,( उधम सिंह नगर) खटीमा में 2022 से फारार चल रहे 20 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली खटीमा में वन कर्मियों से मारपीट, ट्रैक्टर चोरी, रंगदारी मांगने, अवैध असलहा रखने, जंगल से अवैध खनन सहित कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में फरार चल रहे इनामी बदमाश नरीचंद को पुलिस ने शनिवार देर रात करीब पौने ग्यारह बजे देवकाला से भूड़ा किशनी वाली रोड पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

लोहाघाट-समाज की रूढ़ियों को तोड़ बेटियों ने पहले पिता और अब मां की चिता को दी मुखाग्नि, दुनिया को अलविदा कह गयीं हरिप्रिया, आंखें देखती रहेंगी दुनिया।

आरोपी वनकर्मियों से मारपीट के मामले में वांछित था। थाना स्थानीय पर पंजीकृत FIR NO-374/2022 धारा 307/326/504. IPC में अभियुक्त नरीचन्द पुत्र स्व० जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर वांछित था तथा दिनांक 20.12.2022 से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जिस पर 20,000/ रु० ईनाम घोषित किया गया था जो थाना स्थानीय में हिस्ट्रीशीटर भी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शर्मनाक-खटीमा में पंडित जी को ब्लैकमेल करने के आरोपी यूट्यूबर दंपति भेजे गए जेल,सूत्रों की माने तो कई हाई प्रोफाइल लोग हुए हैं शिकार,नेता उद्योगपति से लेकर बैंक कर्मियों की शहर में चर्चायें आम,ये था पूरा मामला।

अभियुक्त द्वारा विगत दो वर्षों से नेपाल में परचून की दुकान चलाना ज्ञात हुआ था। खटीमा पुलिस लगातार अभियुक्त कि गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जिस कारण आज दिनाँक 10-11-2024 को मुखबिर की सूचना पर देवकाला से भूड़ा किशनी वाली रोड पर बनी पुलिया के पास समय 10.45 बजे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे  न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नशे में कहासुनी,क्षणिक आवेश में ले ली चम्पावत के हीरा की जान, नानकमत्ता पुलिस ने ब्लाइंड मड़र का किया खुलासा, हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तारश्दा बांछित / ईनामी अभियुक्त का नाम पता नरीचन्द पुत्र स्य0 जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ०सि०नगर उम्र 46 वर्ष

कोतवाली खटीमा में पंजीकृत अभियोग मे गिरफ्तार

1-FIR NO-374 / 2022 धारा 307/326/504.IPC

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1-FIR NO-0005 धारा-379/411/332/504/506.IPC व 26 F.ACT (वन कर्मियों पर हमला)

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा निवासी एक और यू-ट्यूबर को पुलिस ने चरस तस्करी में  किया गिरफ्तार ,आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

2-FIR NO-2029/05 चारा- 379/386/411. IPC (ट्रैक्टर चोरी कर पैसों की माँग करना) 3-FIR NO-2044 05 धारा- 25.A.ACT (अवैध असला बरामद होना)

4- FIR NO-1436:07 धारा 394/342/411.IPC (ट्रैक्टर लूटना)

5- FIR NO-194 15 धामा-504/506/427.IPC 3(1) SC/ST.ACT (जनता से मारपीट करना)

6- FIR NO-402 18 धारा-379/411.IPC 3/57. खनन अधि० (वन विभाग से खनन सम्बन्धी चोरी) 7- FIR NO-309/21 धारा-353/504/506.IPC (वन कर्मियो से मारपीट)

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

कृषि विभाग के ऑफिस में अधिकारियों के सामने ही महिला ने RTI (आरटीआई) कार्यकर्ता की चप्पलों से पिटाई,देखते रहें अधिकारी,महिला के हमले का वीडियो हुआ वायरल, 👉👇📹वीडियो

पुलिस टीम
1-SHO मनोहर सिह दसोनी कोतवाली खटीमा
2-कानि० 8 नवीन खोलिया कोतवाली खटीमा
3-आर0सी 170 रोहित कोतवाली खटीमा
4-आर0सी 147 मोनू कोतवाली खटीमा

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उधम सिंह नगर- पति की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग रची बड़ी साजिश,बनाया प्लॉन, शराब में मिलाई थी नींद की गोलियां और फिर…?, ऐसे हुआ खुलासा।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]