राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, गरज के साथ बारिश/ओलावृष्टि होने की संभावना के संबंध में ऑरेंज अलर्ट किया जारी।
देहरादून (उत्तराखंड ) राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की सूचना मिलने के बावजूद उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने सोमवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
डॉ विक्रम सिंह निदेशक उत्तराखण्ड मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश/ओलावृष्टि होने की संभावना के संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी की है। इसने आज राज्य के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना के संबंध में एक पीली चेतावनी (वॉच) भी जारी की है। इसके अलावा आज प्रदेश के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सोमवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद को छोड़कर राज्य के से जनपदों में बरसात होने की तथा बिजली चमकने की संभावना बन रही है।राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने/ओलावृष्टि होने का अनुमान है। सोमवार को देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
गौरतलब है कि रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई, थल में 14.5 मिलीमीटर, डीडीहाट में 13.5 मिलीमीटर, नैनबाग और माणा में छह-छह मिलीमीटर, हर्षिल में चार मिलीमीटर, केदारनाथ और बद्रीनाथ में तीन-तीन मिलीमीटर और 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई। जोशीमठ और उत्तरकाशी. सोमवार को विभिन्न स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 32.3 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 32 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 22 डिग्री सेल्सियस और 9.5 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस और 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बताते चलें कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में तीन दिनों तक बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। सोमवार को मौसम की सक्रियता चरम पर रहने की संभावना है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa