उत्तराखण्ड भोजन माता कामगार यूनियन की भोजन माताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
खटीमा -आज उत्तराखण्ड भोजन माता कामगार यूनियन, तहसील खटीमा की भोजन माताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी “रामू” के माध्यम से उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को 6 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करके की बात कही।
ज्ञापन के माध्यम से भोजन माताओं का कहना था कि वो 2003 से प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बाल सेवा में लगी हुई हैं और एक लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर सरकार से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रूबरू होते आईं हैं।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
भोजन माताओं की मांग थी कि सरकार द्वारा की गई 5000रु मानदेय की घोषणा को भी जल्द से लागू किया जाए और जिन विद्यालयों में छात्र छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है वहां से भोजन माताओं को हटाने के स्थान पर अन्यत्र समायोजित किया जाए। इसके साथ ही भोजन माताओं को 12 माह का मानदेय दिया जाए तथा केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा भोजन माताओं को सेवानिवृति के समय पर समानित राशि से सम्मानित किया जाए और प्रधानमंत्री पोषण योजना को सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार संचालित किया जाए।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू ने कहा कि भोजन माताओं की मांगों को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा की भोजन माताओं की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, भोजन माता कामगार यूनियन रेखा राणा, देवकी देवी, गुलाबी देवी, सुभावा देवी, शीला देवी, विसना देवी, मीरा देवी, कन्यावती, प्रीति देवी, लरवाती आदि लोग मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa