राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के आव्हान पर शिक्षकों की मांगों के सम्बंध में “सरकार जागरण रैली’ में प्रदेश भर के शिक्षक कल राजधानी देहरादून में भरेंगे हूंकार।
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय व मंडल कार्यकारिणी के आव्हान पर शिक्षकों की मांगों के सम्बंध में “सरकार जागरण रैली’ की सफलता हेतु राजकीय शिक्षक संघ देहरादून द्वारा प्रतीय एवं मण्डलीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान एवं मण्डलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने सम्मिलित होकर आगामी 08 अक्टूबर 2023 को होने वाली “सरकार जागरण रैली” के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। उन्होने कहा कि ये रैली न केवल शिक्षक संघ के हित के लिये है, बल्कि छात्र के अधिकार, शिक्षा से जुड़े हर वर्ग, हर आम नागरिक एवं हर किसी घटक संघ से जुड़ी है, आखिर सरकारी शिक्षा को क्यों उपेक्षित किया जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
राज्य एवं देश भर से कड़ी परीक्षा में खरा उतरने वाले शिक्षकों की भर्ती करने के बावजूद छात्र संख्या घटने का कारण शिक्षक कभी नहीं हो सकता। जिसकी जिम्मेदारी वेवजह शिक्षकों के ऊपर डाल दी जाती है ।शिक्षा किसी भी देश प्रदेश की रीढ़ है ।यदि सरकारी शिक्षा की व्यवस्थाएं ठीक हों। तो राजकीय शिक्षकसंघ हर सम्भव साथ होकर सारे प्राइवेट विद्यालय बन्दी के मार्ग खोल देगा। मगर सरकारी उपेक्षा के शिकार शिक्षक अब शक्ति प्रदर्शन एवं आगे आंदोलन को मजबूर हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सरकार जागरण रैली के माध्यम से राजकीय शिक्षक संघ की शक्ति का प्रदर्शन किया जाना है। अतः इसमें जनपद देहरादून के प्रत्येक शिक्षक साथी को प्रतिभाग करना है। संगठन की शक्ति उसके सदस्यों से है। जब सदस्य होंगे तभी संघ का अस्तित्व एवं सम्मान बना रह सकता है। विगत कई वर्षों से शिक्षकों की मांगों के सम्बंध में विभाग व सरकार का उपेक्षापूर्ण रवैया रहा है। इसलिए आंदोलन का ऐलान किया गया है। ये समय है कि हम इधर उधर की बातों को छोड़कर संघ को मजबूती प्रदान करें, जनपद देहरादून में रैली होने पर जनपदीय एवं ब्लॉक कार्यकारिणी स्वतः ही मेजबान की भूमिका में होगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जनपद देहरादून के प्रत्येक सदस्य 100 प्रतिशत प्रतिभागिता में योगदान करें। ताकि भारी संख्या में एकत्र होकर अपनी शक्ति का एहसास करा सकें। देहरादून के अध्यक्ष कुलदीप कंडारी व मंत्री अर्जुन पंवार ने कहा कि हम अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे, दूर दराज जनपद पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी आदि से जब भारी संख्या में साथी आ रहे हैं, तो अपने मेजबान जनपद देहरादून की 100 प्रतिशत उपस्थिति होना स्वाभाविक लगता है। क्योंकि ये सांगठनिक कार्य है, सिर्फ सदस्यता लेने व वोट देने से हम संघनिष्ठ नही हो जाते, ऐसे विकट समय मे क्योंकि किसी का व्यक्तिगत घरेलू कार्य नहीं है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इसलिए संगठन अमूल्य साथ चाहता है, जिसके बदले में निसन्देह बहुत कुछ दे जाएगा।खासतौर पर जनपद देहरादून मेजबान होने के नाते जनपद कार्यकारिणी देहरादून आपसे पुनः वादा करती है, जनपद के अंतर्गत आपके द्वारा बताये गए किसी प्रकरण से कार्यकारिणी कभी विमुख नही हुई । इसलिए आप सभी से बड़ी अपेक्षाएं है। संघ के विनम्र आव्हान पर आगे आकर मजबूती प्रदान करें।आज की बैठक में प्रंतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa