G-20 में विदेशी मेहमानों के स्वागत में पिथौरागढ़ की उप्रेती बहनों की लोक संस्कृति पर आधारित कुमाउंनी झोड़ा प्रस्तुति।
भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। एयरपोर्ट पर उप्रेती सिस्टर्स ने खूबूरत कुमाउंनी झोड़ा गाकर उनका स्वागत किया।वहीं उत्तराखंड का खाना, गाना और हस्तशिल्प उत्पादों का खूबसूरत खजाना हर किसी को लुभा रहा है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
नई दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन में सीमांत पिथौरागढ़ जिले के हुड़ेती गांव की दो बहनों ज्योति और नीरजा उप्रेती ने लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी।इस दौरान जहां दुनियाभर के डेलिगेट्स भारत की संस्कृति और सभ्यता के साथ हमारी ताकत से रू ब रू हो रहे हैं।वहीं उत्तराखंड का खाना, गाना और हस्तशिल्प उत्पादों का खूबसूरत खजाना हर किसी को लुभा रहा है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
जी20 सम्मेलन के लिए प्रगति मैदान में देवभूमि उत्तराखंड के हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल लगाए गए हैं जहां पर देश के नहीं, विदेशी मेहमानों की भी भीड़ जुट रही है। उत्तराखंड के नोडल अधिकारी डॉ एम एस सजवाण, उपनिदेशक उद्योग विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उत्तराखंड राज्य के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इन उत्पादों में अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, केदारनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति, नैनीताल ऐपण, उधमसिंहनगर की मूंज घास के उत्पाद, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद, प्राकृतिक फाइबर जैकेट, प्रदर्शित किए गए हैं।टिहरी के जौनपुर शोभना देवी और अल्मोड़ा की लीला देवी कृषि प्रदर्शऩी के जरिए उत्तराखंड के मोटे अनाजों और जैविक कृषि उत्पादों का स्वाद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़िये।????????
वहीं, अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक की पपगाड़ ग्राम पंचायत की उन्नतशील महिला किसान लीला देवी को दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिला है। कुमाऊं मंडल से इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली वह एकमात्र महिला काश्तकार हैं। इसके अलावा कृषि विभाग में आत्मा के उप परियोजना निदेशक सौरभ सिंह भी उनके साथ सम्मलेन में शामिल हुए। उन्नतशील महिला किसान लीला देवी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को पौष्टिक अनाजों के उत्पादन के लिए प्रेरित कर रही है।उत्तराखंड के मिलेट्स भी जी 20 की शोभा बढ़ा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़िये।????????
उत्तराखंड के मिलेट्स भी जी 20 की शोभा बढ़ा रहे हैं। टिहरी के जौनपुर शोभना देवी और अल्मोड़ा की लीला देवी कृषि प्रदर्शऩी के जरिए उत्तराखंड के मोटे अनाजों और जैविक कृषि उत्पादों का स्वाद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़िये।????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa