उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 1,361 प्रधान समेत  22,429 उम्मीदवार चुने गये निर्विरोध, नामांकन वापसी के बाद 11,082 पदों पर चुनाव , 32,580 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में।

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 1,361 प्रधान समेत  22,429 उम्मीदवार चुने गये निर्विरोध, नामांकन वापसी के बाद 11,082 पदों पर चुनाव , 32,580 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में।

 

देहरादून: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. 28 जून को पंचायत चुनाव को लेकर जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, 2 से 5 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया चली. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और फिर 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. नाम वापसी के दौरान 5,019 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. इसके साथ ही, प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव में 22,429 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

जनपद हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में नाम वापसी के बाद 66418 पदों के सापेक्ष 11,082 पदों पर चुनाव होने हैं। जिसके लिए 32580 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दो चरणों में मतदान होगा। जिसके तहत पहले चरण में कुल 17829 उम्मीदवार और दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Big Breking-उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला,हाईकोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज की, दो जगह वोटर वाले चुनाव लड़ने के अयोग्य।

राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1,361 प्रधान समेत 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। 5019 ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब मैदान में 32,580 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर 60028 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें से 11,082 पदों के लिए अब 32,580 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चंपावत-पिथौरागढ़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: नेपाल सीमा पर 10 करोड़ से अधिक कीमत की 5 किलो 688 ग्राम MDMA ड्रग्स की बरामद, बनबसा निवासी महिला तस्कर गिरफ्तार, पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी खेप।

जिला पंचायत सदस्य के लिए आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बाकी 350 पदों पर 1,587 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बाकी 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रधान ग्राम पंचायत के 1,361 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब 6,119 पदों के लिए 17,564 उम्मीदवार दम दिखा रहे हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। अब 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार मैदान में हैं। सचिव गोयल के मुताबिक, आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पारदर्शिता व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हरिद्वार नगर निगम के बहुचर्चित 54 करोड़ के जमीन घोटाले में फंसे अधिकारियों की बड़ीं मुश्किलें,सरकार ने चार्जशीट की तैयारी की पूरी, अफसरों के लिए आसान नहीं होगा जवाब देना।

उत्तराखंड पंचायत चुनाव का गणित

पंचायत चुनाव में 32,580 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।जिला पंचायत सदस्य के 8 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

बाकी 350 पदों पर 1587 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।

2732 पदों पर 9194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

प्रधान ग्राम के 1361 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

6119 पदों के लिए 17564 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

सदस्य ग्राम पंचायत के 20820 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।

बाकी 1881 पदों के लिए 4235 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही, पांच साल पहले खत्म हो चुकी फिटनेस वाली जिप्सी से कराई गई कॉर्बेट में सफारी –सवालों के घेरे में कॉर्बेट पार्क ,उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big Breking-STF की बड़ी कार्रवाई: एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश, नानकमत्ता से बरामद हुआ भारी मात्रा में 12 करोड़ कीमत की कैमिकल और ड्रग, पूरे उत्तर भारत में फैला था नेटवर्क, मुख्य सरगना कुनाल कोहली गिरफ्तार, पूछताछ में कई चौंकाने वाले किये खुलासे।

डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, छिनकी फार्म में हर्षोल्लास से मनाया गया हरेला पर्व, विद्यार्थियों ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश, पारंपरिक परिधानों में दिखी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक।

प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री धामी, अद्धकुंभ, नंदा राजजात यात्रा समेत कई विकास योजनाओं पर की चर्चा, 2027 में प्रस्तावित हरिद्वार कुंभ के लिए 3500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का किया अनुरोध।