उत्तराखंड: नाम बदलकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लंबे समय से पहचान छिपाकर यहां रह रहे थे,मदद करने वाली महिला भी चढ़ी हत्थे।

उत्तराखंड: नाम बदलकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लंबे समय से पहचान छिपाकर यहां रह रहे थे,मदद करने वाली महिला भी चढ़ी हत्थे।

 

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस सत्यापन अभियान चलाए हुई है. इस दौरान पुलिस के हाथ कई बांग्लादेशी चढ़े हैं। देहरादून में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय महिला को एसओजी व थाना क्लेमेंटाउन की टीम ने किया गिरफ्तार किया है। साथ ही चार नाबालिग बच्चों को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है। बांग्लादेशी नागरिकों में चार पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं। बांग्लादेशी नागरिकों से दो बांग्लादेशी आईडी और दो फर्जी भारतीय आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों से एलआईयू,स्पेशल ब्रांच, एसओजी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस व आईबी के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

देहरादून में 6100 करोड़ की लागत से बनने वाली एलिवेटेड रोड के लिए डिमार्केशन हुआ शुरू, लाल निशान जद में आ रहे ढाई हजार से ज्यादा मकान व 26 मोहल्ले शामिल।

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान: एसएसपी अजय सिंह को क्लेमेंटाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर एसएसपी ने एसओजी, एलआईयू और थाना क्लेमेंटाउन की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत गठित पुलिस टीम ने शनिवार रात को क्लेमेंटाउन क्षेत्र मे सत्यापन की कार्रवाई की।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

अजब शिक्षा व्यवस्था: 10वीं में पढ़ने वाला इकलौता स्टूडेंट कैसे हुआ फेल ? ,सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास, सभी विषयों में हुआ फेल, शिक्षा विभाग की जांच से क्या ? खुलेंगे राज।

आरोपियों के पास मिली फर्जी आईडी: इस दौरान लेन नंबर 11 पोस्ट आफिस रोड, क्लेमेंटाउन से पांच बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय, कृष्णा उर्फ संतोष, मुनीर चन्द्र राय और चार नाबालिग बांग्लादेशी बच्चों समेत उनके साथ निवास कर रही एक भारतीय महिला पूजा रानी और एक भारतीय नाबालिग बालक को पकड़ा। बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ कर वैध दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी बांग्लादेशी नागरिक कोई वैध दस्तावेज पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाया। इस दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मुनीर चन्द्र राय से पटना बिहार और पश्चिम बंगाल के दो अवैध आधार कार्ड बरामद हुए और कृष्णा उर्फ संतोष और निर्मल राय से बांग्लादेश की आईडी बरामद हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सरकारी तंत्र की हीलाहवाली से त्रस्त हुआ शिक्षक, ‘मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए’, खुले मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को शिक्षक ने लिया आड़े हाथों,शिक्षक का बयान सुनकर मंच और पंडाल में छाया सन्नाटा, सकते में अफसर।

बांग्लादेशी कैसे आए देहरादून: आरोपी मुनीर चंद्र राय उर्फ उज्वल निवासी जिला दिनासपुर बांग्लादेश 16 साल की आयु में राधिका पुर बॉर्डर कल्याणगंज पश्चिम बंगाल से अपने मामा के घर धनकल कल्यानगंज आया था। जहां वह दो साल तक रहा. उसके बाद मुनीर ने नोएडा में दो साल तक काम किया। दोबारा अपने मामा के पास वापस लौट गया. मुनीर ने साल 2016 में पूजा रानी उर्फ रोसना निवासी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल एक मुस्लिम महिला से फरीदाबाद में विवाह किया गया। पूजा रानी उर्फ रोसना का यह दूसरा विवाह है, जिसके पहले पति शमशुर का देहांत हो चुका है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चौथी शादी को तैयार !! इंस्पेक्टर साहब !! पत्‍नी ने लगाए संगीन आरोप; पीड़िता ने मुख्यमंत्री दरबार मे लगाई गुहार, मुख्यमंत्री सख्त … निर्देश पर इंस्पेक्टर पति और सास पर दर्ज हुआ मुकदमा।

सभी बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने के अपराध और भारतीय महिला को षडयंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिकों की सहायता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। चार बांग्लादेशी नाबालिग बच्चों को पुलिस संरक्षण में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना क्लेमेंटाउन पर धारा 338, 336 (3),340(2),318(4),61(2) BNS और धारा 3/12/14 पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही फरार आरोपी नूर इस्लाम और मोहम्मद आलम की तलाश जारी है।
अजय सिंह, एसएसपी

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

विजिलेंस का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज को एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार,भय दिखाकर जांच से  नाम हटाए जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की।

कैंसर हॉस्पिटल में किया काम: पहले पति से महिला के दो लड़के हैं, जिनमें से एक लडका राजस्थान में रहता है, दूसरा महिला के साथ देहरादून में रहता है। मुनीर से महिला की दो लड़कियां हैं. साल 2016 में झज्जर राजस्थान में मुनीर ने ईंट भट्टे पर काम किया था। जिसके बाद मुनीर वापस बंगाल अपने मामा के वहां चले गया था। साल 2023 में मुनीर की अलाउद्दीन उर्फ मोहम्मद आलम निवासी बिहार ठेकेदार ने बांग्लादेश से भारत आने में सहायता की और मुनीर को लेकर हर्रावाला देहरादून आया. मुनीर ने हर्रावाला देहरादून में कैंसर हॉस्पिटल में कार्य किया और उसके बाद मुनीर वापस चला गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Big breaking :-खटीमा कोर्ट परिसर में दबंगों का आतंक, गवाही देने आए दंपत्ति से सरेआम मारपीट, पुलिस और वकीलों ने बचाया, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल , कानून को खुली चुनौती पर उठे बड़े सवाल ?

पुलिस ने लिया एक्शन: उसके बाद नूर इस्लाम ठेकेदार निवासी दिल्ली ने मुनीर की बांग्लादेश से भारत आने में सहायता की और मुनीर को लेकर देहरादून आया और अलग- अलग जगह कार्य करता रहा। वर्तमान में मुनीर क्लेमेंटाउन क्षेत्र में अपनी पत्नी पूजा रानी और अन्य बांग्लादेशी चार व्यक्तियों के साथ मजदूरी कर रहा था। वर्तमान में मुनीर के साथ इसकी पत्नी पूजा रानी उर्फ रेशमा और दो बेटियां रही रही थी।छह महीने पहले मुनीर के बुलाने पर बांग्लादेश से तीन व्यक्ति निर्मल राय,शेम राय और लिपि राय पत्नी शेम राय अपने दो बच्चों के साथ मजदूरी करने देहरादून आए थे।और तीन महीने पहले मुनीर की पत्नी पूजा रानी अपने दो बच्चों के साथ और भांजा कृष्णा उर्फ संतोष मजदूरी करने देहरादून आये थे। इन सभी की भारत आने में नूर इस्लाम ने सहायता की थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-सरकारी भूमि पर काबिज लोगों के खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई,चिन्हित हुए 300 परिवार ,100 को नोटिस जारी, जनहित याचिका पर लोगों के रिकॉर्ड खंगाल।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था